बिना मास्क घुमने वाले 273 व्यक्तियों, 286 वाहन चालकों के चालान, 9 वाहनों को किया जब्त

बिना मास्क घुमने वाले 273 व्यक्तियों, 286 वाहन चालकों के चालान, 9 वाहनों को किया जब्त

रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत। पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए बिना मास्क घुमने वालो के चालान किये गये है। पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सोनीपत पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर बिना मास्क घुमने वाले 273 व्यक्तियों तथा 286 वाहन चालकों के चालान किये गये है, 9 वाहनों को जब्त किया गया। इसी के साथ उनसे मौके पर ही जुर्माना वसूल किया गया। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना व सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है। इसी के साथ दुकानदारों को भी निर्देश दिये गये कि अपनी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ एकत्रित न होने दे और उचित दूरी बनाये रखे। घर पर रहे सुरक्षित रहें। यह अभियान भविष्य में भी निरन्तर जारी रहेगा।

हरियाणा हेल्थ