हरी भरी हरियाली वाला प्रदेश हरियाणा : राजेश स्वरूप महाराज

हरी भरी हरियाली वाला प्रदेश हरियाणा : राजेश स्वरूप महाराज

92 वर्षीय ज्ञानो देवी ने धाम पर किया पौधारोपण

रणबीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत। सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा धाम पर सावन माह की पंचमी के दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने भगवान शिव भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान धाम पर गांव अहीर माजरा गांव से यादव परिवार की 92 वर्षीय ज्ञानो देवी ने पौधारोपण किया। सतकुंभा धाम के पीठाधीश्वर महंत राजेश स्वरूप महाराज ने बताया कि सावन माह में पौधे लगाना बहुत ही पुण्य का कार्य है। सबको पेड़-पौधे लगाने चाहिए। हरी भरी हरियाली वाला हरियाणा ऐसा प्रदेश है हमारा। इस मौके पर धाम के प्रबंधक सूरज शास्त्री, सत्यवान शास्त्री, पवन शास्त्री, तेजप्रकाश यादव, सतकुंभा विद्या मंदिर के प्राचार्य कृष्णा शर्मा आदि मौजूद रहे। सतकुंभा धाम के पीठाधीश्वर महंत राजेश स्वरूप महाराज ने कहा कि सप्त ऋषियों की तपस्थली सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा धाम भारत के 68 तीर्थों में शामिल है। उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले गांव के श्रद्धालु सरकार द्वारा निर्धारित सभी हिदायतोंं का पूरा पालन करते हैं। सावन माह में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालु एक-एक करके मंदिर में प्रवेश करते हैं और भगवान का जलाभिषेक करके दूसरे गेट से बाहर निकल जाते हैं, इस प्रकार की व्यवस्था मंदिर में की गई है। श्रद्धा भक्ति का केंद्र सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती है। पीठाधीश्वर महंत राजेश स्वरूप महाराज एवं प्रबंधक सूरज शास्त्री ने बताया कि बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति व समृद्धि आए। भगवान शिव अपने भक्तों की सभी परेशानियों का जल्द छुटकारा करते हैं। धाम पर गांव अहीर माजरा से यादव परिवार की 92 वर्षीय ज्ञानो देवी ने जलाभिषेक करने बाद जामून के फलदार पौधे का पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर आदमी ने पौधारोपण करना चाहिए, सावन माह में पौधारोपण करने से पौधे की जड़े जल्द जमीन में अपनी पकड़ बना लेती है और पौधा फलने-फूलने लगता है। पेड़ों की अत्याधिक कटाई के कारण आज हमारा वातावरण दूषित हो रहा है। हमें अपनी आने वाली पीढिय़ों के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, ताकि उन्हें भरपूर मात्रा में आक्सीजन मिल सके। महंत राजेश स्वरूप महाराज एवं प्रबंधक सूरज शास्त्री ने कहा कि पेड़ों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। जिस तरह से देश में पेड़ों की कटाई हो रही है और पौधारोपण उस अनुपात में नहीं हुआ तो आने वाले समय में इसके भंयकर परिणाम होंगे। इसलिए जब भी कोई शुभ कार्य करें एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल भी अच्छी तरह से करें, ताकि वह जल्द हरा-भरा होकर पेड़ का रूप ले लें।

धर्म-कर्म सतकुंभा धाम हरियाणा