डेंगू को हराने के लिए 19 नवम्बर को रक्तदान शिविर

डेंगू को हराने के लिए 19 नवम्बर को रक्तदान शिविर

रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत । डेंगू को हराना है, सोनीपत को सेफ सिटी बनाना है के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सेफ इण्डिया फ़ाउंडेशन, सक्षम  व रोटरी क्लब ऑफ एक्सीलेन्स सोनीपत के संयुक्त तत्वध्यान में 19 नवम्बर शुक्रवार को इंडस्ट्रियल एरिया सोनीपत में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है | रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि जितेंद्र जोशी, निदेशक शुगर मिल सोनीपत रहेंगे |

सेफ इण्डिया फ़ाउंडेशन के चेयरमैन वाई के त्यागी व प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि डेंगू के प्रकोप के चलते आज सबसे ज्यादा ब्लड व प्लेटनेट्स की आवशकता है।तथा आपके रक्तदान से सोनीपत को डेंगू से मुक्ति मिल सकती है। इस मुहिम में आपकी मदद की आवश्यकता है। यह रक्तदान शिविर सुबह 11.30 से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा | लायंस ब्लड सेंटर, कुंडली की टीम द्वारा रकतदान का संयोजन किया जाएगा |

धर्म-कर्म राजनीति हरियाणा हेल्थ