किसानों के लिए राहत भरी खबर अब नहीं रहेगी डीएपी की कमी

किसानों के लिए राहत भरी खबर अब नहीं रहेगी डीएपी की कमी

  • सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंचे डीएपी खाद के दो रैक
  • आईपील कम्पनी के 68000 बोरी व एनएफएल कम्पनी की भी 68000 बोरी डीएपी की सोनीपत रेल माल गोदाम पर पहुंची
  • जिनमें से 67000 बोरी खाद सोनीपत जिले में भेजा जाएगा तथा बाकी 69000 जींद रोहतक एवं झज्जर एरिया में भेजा गया

रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत। जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर यह है कि अब सोनीपत में जो ट्रेन डीएपी खाद की पहुंच चुकी हैं, जिनमें एक लाख 36 हजार बोरी मौजूद है। संपूर्ण खाद को अब ट्रेन से उतारा जा रहा है और ट्रकों में भरकर ग्रामीण क्षेत्रों में भेजना शुरू कर दिया है। फिलहाल यह डीएपी खाद सोनीपत, रोहतक, झज्जर और जींद क्षेत्र के किसानों को सप्लाई किया जाएगा। हरियाणा में पिछले काफी समय से डीएपी खाद की कमी किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी।

किसान खाद लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में भी लगे हुए देखे गए थे, लेकिन अब सोनीपत के रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम में रविवार दो माल गाड़ी ट्रेन खाद की भरकर पहुंच चुकी है। जिनमें आईपील के 68000 बोरी व एनएफएल की भी 68000 बोरी मौजूद हैं। आप यहां यह भी देख सकते हैं कि इस खाद को अब ट्रेन से उतार कर रेलवे स्टेशन पर उतारा जा रहा है। साथ ही ट्रकों में भरकर सोनीपत जिला के अतिरिक्त रोहतक, झज्जर और जींद के क्षेत्रों में भेजा जा रहा है, ताकि किसानों को गेहूं बिजाई के सीजन के दौरान किसानों को डीएपी की खाद की कमी से कुछ राहत मिल सके।

बिजनेस राजनीति हरियाणा