भाजपा नेता ने खेतों में जलभराव का लिया जायजा

भाजपा नेता ने खेतों में जलभराव का लिया जायजा

रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत। ईस्ट जुआ ड्रेन की सफाई न होने तथा भारी बरसात के कारण कई गांवों के खेतों में जलभराव का जायजा लेने मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पम्प सैट लगाकर खेतों का पानी निकालने के निर्देश दिए। गांव बड़वासनी, करेवड़ी, जुआ, जाट माजरा, हुल्लाहेड़ी के खेतों तथा गांव की गलियों में कई दिनों से पानी खड़ा है। सिंचाई विभाग के अधिकारी सुनवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहे थे। ग्रामीणों ने फोन पर शिकायत की तो मौके पर पहुंचकर विभाग के उपमंडल अभियंता विक्रम पांचाल तथा कनिष्ठ अभियंता वेदपाल दहिया को वहीं बुलाकर सारे हालात की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि ईस्ट जुआ ड्रेन की सफाई कभी 1997 में बंसीलाल सरकार के दौरान हुई थी, जिसके बाद सफाई के नाम पर खानापूर्ति होती रही, इसलिए इस बार भारी बरसात से ड्रेन में पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने बताया कि जाट माजरा तथा हुल्लाहेड़ी गांव की गलियों तक में पानी पहुंच गया और हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है। ग्रामीणों ने पानी निकासी के साथ-साथ विशेष गिरदावरी की मांग भी भाजपा नेता से की। राजीव जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी ड्रेन की सफाई की बजाय दो पम्प सैट लगाकर पानी दिल्ली ब्रांच में डाल दे, ताकि जलभराव से निजात मिल सके। राजीव जैन ने बताया कि 1997 में भी इन गांवों के खेतों में जलभराव स्थाई रूप से रहता था, उस समय मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह करके ड्रेन की खुदाई करवाई गई थी। ड्रेन की खुदाई के बाद जिन खेतों में एक दाना भी फसल का नहीं होता था उन खेतों में फसलें लहलाहने लगी थी। उन्होंने राजस्व विभाग से जल्द ही गिरदावरी करने का भी आश्वासन दिया।

राजनीति हरियाणा