मेयर मदान ने नगर अधिकारियों के साथ किया कोट मोहल्ला का दौरा

मेयर मदान ने नगर अधिकारियों के साथ किया कोट मोहल्ला का दौरा

रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत। बुधवार को नगर निगम मेयर निखिल मदान ने शहर के वार्ड नं 2 के कोट मोहल्ला (धानकान बस्ती) का दौरान करने पहुंचे। इस दौरान स्थानीय पार्षद और नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुभाष चन्द्र उनके साथ रहे। मेयर मदान ने बताया कि उन्हें स्थानीय पार्षद और अन्य लोगों ने सूचित किया था कि धानकान बस्ती के ऊपर मौजूद वर्षों पुराना मिट्टी का टीला लगातार अपने स्थान से खिसक रहा है, जिस कारण उसके ऊपर बने हुए दर्जनों मकान गिरने के कगार पर है। साथ ही टीले के नीचे मौजूद मकानों के भी गिरने का अंदेशा लगातार बना हुआ है।

इसी को देखते हुए इन सभी लोगों को नगर निगम सोनीपत द्वारा मकान खाली किये जाने के नोटिस दिए जा चुके है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की सूरत में जान माल की हानि को रोका जा सके। साथ ही इन सभी लोगों को आज सूचित भी किया गया है कि कल नगर निगम कार्यालय में उपरोक्त मुद्दे पर बैठक की जाएगी और आपसी सहमति बनाकर इस समस्या का समाधान किया जाएगा। अधिकारी लगातार इस विषय पर तकनीकी समाधान निकालने की कोशिश में लगे हुए है, ताकि इन मकानों को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि उपरोक्त्त जमीन लाल डोरा क्षेत्र में आती है। इस दौरान एक्सईन निजेश कुमार, एसडीओ देवेंद्र खासा, जेई परविंदर, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवरत्न आदि लोग मौजूद रहे।

राजनीति हरियाणा