बैंक की बैंकिंग प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा : गुप्ता

बैंक की बैंकिंग प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा : गुप्ता

रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत। रविवार को मुरथल रोड स्थित एक गार्डन में अर्बन को-आप्रेटिव बैंक की वार्षिक सभा का आयोजन किया गया। सभा में बैंकिंग प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार कंबोज ने सभा का संचालन किया। सभा के दौरान कोरोना से संबंधित प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना की गई। बैंक की प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन कैलाश चंद गुप्ता ने इस मौके पर अपने संबोधन में बैंक की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी दी और भावी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। सदस्यों के सुझाव भी मांगे।

उन्होंने कहा कि बैंक लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है तथा बैंकिंग प्रणाली की और अधिक अच्छा बनाने की दिशा में कारगर प्रयास किए जा रहे हैं। बैंक ने चालू वित्त वर्ष में काफी लाभ अर्जित किया है और इस वर्ष सकल लाभ में 8.19 प्रतिशत तथा शुद्ध लाभ में 4.52 प्रतिशत वृद्धि रही। इस वर्ष 10 स्टाफ सदस्यों ने ही ऋण लक्ष्य पूरे किए हैं। बैंक द्वारा नई शाखा खोलने के लिए अनाज मंडी में भवन का निर्माण किया जा रहा है। गोहाना रोड शाखा को भी सुभाष चौक के आस-पास शिफ्ट करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। बैंक के चेयरमैन ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार कम्बोज की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में बैंक का कार्य उचित प्रकार चल रहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी सभा में अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान बैंक के वाइस चेयरमैन सुरेश कुमार जैन, शांता जैन, दीपक कुच्छल, विजय गौतम, प्रमोद भगत, राजेश चौधरी, विनोद जैन, पूनम जैन, जयकुमार जैन, कृष्ण वर्मा,  श्रीभगवान गुप्ता तथा मनीष जैन सहित अन्य प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे।

देश बिजनेस हरियाणा