लिटल एंजल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

लिटल एंजल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत। शनिवार को लिटल एंजल्स स्कूल सोनीपत में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन तरसेम गर्ग, सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग, प्रधानाचार्या आशा गोयल ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल, लिटल एंजल्स इंक्ल्यूजिव स्कूल की प्रधानाचार्या सोनिया अरोड़ा, उप-प्रधानाचार्या गीता अरोडा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सर्वप्रथम छात्रों के द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया, साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों को एक-एक गुलाब देकर अपनी भावनाएं व्यक्त की। डा. राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला व सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा। बच्चों ने गुरूओं द्वारा प्रदान की गई शिक्षा व उनके सहयोग के लिए अपना आभार प्रकट किया। अध्यापकों ने अनेक सुरीली धुनों ने सभी का मनमोह लिया। पूरा वातावरण संगीतमय था।

हास्य कलाकार शंभु शिखर ने अपनी हांस्य कविताओं से सभी का दिल बहलाया व उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को देखकर सभी लोट-पोट हो रहे थे। अध्यापकों के लिए नेल आर्ट व टैटूज का भी आयोजन किया गया। सैल्फी कॉर्नर पर सभी अध्यापकों ने अपनी फोटोज़ खिचवाई। अध्यापकों ने अपनी छिपी प्रतिभाओं का बखूबी प्रदर्शन किया। अध्यापकों को अनेक खेल भी खिलाए गए और सभी अध्यापकों ने उन खेलों में अपनी क्रियात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रकार यह कार्यक्रम एक यादगाार कार्यक्रम बन गया। इस कार्यक्रम में कोविड के नियमों का पूर्णतः पालन किया गया। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने चेयरमैन तरसेम गर्ग, सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग व प्रधानाचार्या आशा गोयल का धन्यवाद करते हुए अपना आभार प्रकट किया।

गैजेट हरियाणा