लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों की संख्या शून्य : उपायुक्त

लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों की संख्या शून्य : उपायुक्त

  • -कोरोना संक्रमण पर लगी लगाम को बनाये रखने में दें पूर्ण सहयोग
  • – कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 47432
  • – अब तक कोरोना से 254 लोगों की हो चुकी है मृत्यु
  • -सोमवार को 02 कोरोना मरीजों को ठीक होने उपरांत किया गया डिस्चार्ज
  • – जिला में अब 17 है कोरोना के एक्टिव केस

श्याम वशिष्ठ, सोनीपत। उपायुक्त ललित सिवाच ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों की संख्या लगातार दूसरे दिन शून्य रही है। यह उत्साहवद्र्धक है। कोरोना संक्रमण पर लगी इस लगाम को बनाये रखना होगा, जिसके लिए आम जनमानस का सहयोग अपेक्षित है। उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि जिला में सोमवार को सांयकाल तक कोविड-19 कोरोना वायरस का कोई भी नया पोजिटिव केस नहीं मिला जोकि जिला के लिए बहुत बड़ा राहत का विषय है।

जिला में अब तक कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 47432 है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी। उपायुक्त ने कहा कि जिला में अब तक कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 254 है। उन्होंने बताया कि आज 02 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है जिससे जिला में एक्टिव केसों की संख्या 17 रह गई है।

हरियाणा हेल्थ