चोरी की बाइक व स्कूटी बेचने की फिराक में दो काबू

पांच मोटरसाईकिल व स्कूटी चोरी करने की घटनाओं का किया खुलासा  

रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत। जिले के वाहन चोरी निरोधक स्टाफ ने चोरी की मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहित उर्फ विक्की निवासी बिधल व आनन्द निवासी जटौला जिला सोनीपत के रहने वाले है। पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि वाहन चोरी निरोधक स्टाफ टीम असामाजिक तत्वों की खोज में तिहाड खुर्द की सीमा में मौजूद थी कि सूत्रों से पता चला कि दो युवक चोरी की मोटरसाईकिल धर्मशाला के अन्दर छुपाकर रखे हुये है और उन्हे बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए धर दबोचा।

पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान मोहित उर्फ विक्की निवासी बिधल व आनन्द निवासी जटौला के रूप में दी। धर्मशाला के अन्दर तलाशी लेने पर पांच चोरी की मोटरसाईकिल मिली। अनुसंधान टीम द्वारा आरोपियों से विश्लेषणात्मक पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 12 जुन 2021 को थाना शहर सोनीपत क्षेत्र से मोटरसाईकिल चोरी,  21 जनवरी 2021 को चांदनी बाग पानीपत से मोटरसाईकिल चोरी, एक मोटरसाईकिल दिल्ली से चोरी करने की घटना, 02 जुलाई 2021 को शहर सोनीपत क्षेत्र से स्कूटी चोरी करने व 03 जुलाई 2021 को शहर सोनीपत से स्कूटी चोरी करने की घटनाओं को अन्जाम दिया था। आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

क्राइम हरियाणा