एसडीएम ने किया तहसील व विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण

एसडीएम ने किया तहसील व विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण

-एसडीएम ने राजस्व विभाग के तीन कर्मचारियों के मांगे स्पष्टीकरण
-भ्रष्टाचार स्वीकार्य नहीं, कार्यालय समय की करें पूर्ण अनुपालना : एसडीएम प्रदीप कुमार

रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत। एसडीएम प्रदीप कुमार ने गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित विभागीय कार्यालयों और तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के तीन कर्मचारियों के स्पष्टीकरण मांगे। साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम प्रदीप कुमार ने गोहाना तहसील के निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से राजस्व विभाग की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि लोगों को बेहतरीन रूप में सेवाएं प्रदान करें। बेवजह लोगों को चक्कर नहीं काटने पड़ें। प्राथमिकता के आधार पर लोगों के कामों का निपटारा करें।

उन्होंने विभागीय कार्यालयों में उपस्थिति रजिस्टर तथा मूवमेंट रजिस्टर इत्यादि की भी जांच की। उन्होंने विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों की जांच भी की। एसडीएम ने टे्रजरी कार्यालय का भी निरीक्षण करते हुए जांच की। साथ ही उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि सभी अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कतई स्वीकार्य नहीं है। भ्रष्टाचार संबंधी कोई भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। यदि इस प्रकार की शिकायतें मिलती हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

गैजेट हरियाणा