धोखाधड़ी की घटना में शामिल आरोपियों से एक लाख 6 हजार रूपये की नकदी  

धोखाधड़ी की घटना में शामिल आरोपियों से एक लाख 6 हजार रूपये की नकदी  

आरोपी रामचन्द्र को पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया

रणबीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत। आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने रिमाण्ड अवधि के दौरान धोखाधड़ी की घटना में शामिल आरोपियों रामचन्द्र व विष्णू उर्फ बलजिन्द्र पुत्र दशरथ निवासी सहिया बूजुराग जिला जालौन यूपी हाल सन साईन सोसाइटी बढखालसा जिला सोनीपत से एक लाख 6 हजार रूपये की नकदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी रामचन्द्र को पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि गत 22 मार्च को जयदीप पुत्र रमेश निवासी नांगल कलां ने थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि रामचन्द्र, विष्णू पुत्र दशरथ निवासी बूजुराग सहिया जिला झासी यू0पी0, मुकेश व सुकृति निवासी शक्ति नहर जिला झासी यूपी ने उसके साथ तंत्र विद्या दिखाकर सस्ती जमीन दिलवाने के नाम पर एक करोड़ 17 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है। आर्थिक अपराध शाखा टीम ने घटना में शामिल आरोपियों रामचन्द्र व विष्णू उर्फ बलजिन्द्र पुत्र दशरथ निवासी सहिया बूजुराग जिला जालौन यू0पी0 हाल सन साईन सोसाइटी बढखालसा जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपियों को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड के दौरान अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपियों के बताये अनुसार धोखाधड़ी से ली गई नकदी के एक लाख 6 हजार रूपये बरामद कर लिये गये है। आरोपी विष्णू उर्फ बलजिन्द्र पुत्र दशरथ निवासी सहिया बूजुराग जिला जालौन यू0पी0 हाल सन साईन सोसाइटी बढखालसा को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है व आरोपी रामचन्द्र को पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

क्राइम हरियाणा