सिलेण्डर से गैस निकालकर बेचने के आरोपियों को किया गिरफतार

सिलेण्डर से गैस निकालकर बेचने के आरोपियों को किया गिरफतार

बेचे गये सिलेण्डर के 3272 रूपये, गैस निकालने की मशीन, तोल का कांटा, 132 सिलेण्डर व 4 गाड़ी बरामद

रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत। थाना राई की पुलिस ने गैस सिलेण्डर से गैस निकालकर अवैध रूप से सिलेण्डर बेचने की घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी छोटू पुत्र सुशील निवासी अमरेठी जिला आगरा, सचिन पुत्र बलराम निवासी सीमराई जिला मैनपुरी यूपी हाल शाहपुर तुर्क, जितेन्द्र पुत्र विरेन्द्र निवासी कियोरी जिला आगरा यूपी व अनिल पुत्र रघबीर निवासी दहिया कालोनी शहर सोनीपत का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि गत 16 मई को नवीन पालीवाल निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग ने थाना राई में शिकायत दी थी कि कर्ण सिंह गैस एंजेसी जठेड़ी रोड़ औद्योगिक क्षेत्र राई में एचपी कम्पनी के गैस सिलेण्डरो से गैस निकालकर अवैध रूप से खाली सिलेण्डर में भरकर बेचते है।

इस घटना का थाना राई में मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान टीम में नियुक्त युद्धवीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल उक्त आरोपियों छोटू पुत्र सुशील निवासी अमरेठी जिला आगरा, सचिन पुत्र बलराम निवासी सीमराई जिला मैनपुरी यूपी हाल शाहपुर तुर्क, जितेन्द्र पुत्र विरेन्द्र निवासी कियोरी जिला आगरा यूपी व अनिल पुत्र रघबीर निवासी दहिया कालोनी शहर सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के बताये अनुसार बेचे गये सिलेण्डरों के 3272 रूपये, गैस निकालने की मशीन, तोल का कांटा, 132 सिलेण्डर व घटना में प्रयुक्त 4 गाड़ी बरामद कर ली गई है।

क्राइम बिजनेस हरियाणा