वैक्सीन लगवाना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक

वैक्सीन लगवाना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक

 रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत। नेहरू युवा केंद्र सोनीपत एंव युवा खेल कार्यक्रम विभाग सोनीपत के संयुक्त तत्वाधान में युवा संगठन खरखौदा द्वारा कई क्लबों के साथ अटल सेवा केंद्र, वार्ड 6, दिल्ली रोड, खरखौदा में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में युवा शक्ति क्लब, युवा स्पोर्ट्स क्लब, नेहरू युवा स्पोर्ट्स क्लब आदि के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता युवा संगठन खरखौदा के अध्यक्ष रविकांत ने की। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिनकी आयु 18 से 44 वर्ष है, लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक करना होगा। जिन लोगों को रजिस्ट्रेशन करना नहीं आता या नहीं कर पा रहे वे लोग अटल सेवा केंद्र पर आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंग।

अटल सेवा केंद्र संचालक योगेश कुमार ने सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया। साथ ही बैठक में उपस्थित नेहरू युवा केन्द्र से सिमरन ने सभी क्लब अध्यक्ष को बताया कि इस कोरोना माहमारी पर अपने आपको बचाते हुए, दूसरों को जीवनदान देने की कोशिश करनी है। साथ ही नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से युवा क्लबों का सहयोग करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि एक सर्वेक्षण कर यह पता किया जाएगा कि किन-किन लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, उनसे रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए संपर्क किया जाएगा, ताकि उन सभी का वैक्सीनेशन करवाकर इस महामारी से लोगों को बचाया जा सके।

हरियाणा हेल्थ