रेमडेशिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी की घटना में शामिल एक गिरफ्तर

रेमडेशिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी की घटना में शामिल एक गिरफ्तर

दो लाख 15 हजार रूपये की नकदी व 4 रेमडेशिविर के इंजेक्शन बरामद

सोनीपत। सीआईए-1 स्टाफ ने कोरोना संक्रमण की महामारी के चलते रेमडेशिविर के इंजेक्शनों की कालाबाजारी की घटना में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुमित निवासी खांडा जिला सोनीपत का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि गत 17 मई को जगपाल  निवासी विशाल नगर शहर सोनीपत ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी कि कोरोना संक्रमण की महामारी में उसने अपने पिता के ईलाज के लिए प्रवीन से संपर्क कर 6 रेमडेशिविर के इंजेक्शन दो लाख 15 हजार रूपये मेें लेकर घर गया तो उसके पिता की मौत हो चुकी थी। उसने इंजेक्शन वापिस देकर पैसे वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है।

सीआईए-1 स्टाफ टीम ने घटना में शामिल उक्त आरोपियों प्रवीन निवासी मुरथल, जोगेन्द्र उर्फ फौजी निवासी पुरखास व रोहित निवासी सैक्टर-12 शहर सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड अवधि के दौरान अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल एक और आरोपी सुमित निवासी खांडा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के बताये अनुसार दो लाख 15 हजार रूपये की नकदी व 4 रेमडेशिविर के इंजेक्शन भी बरामद कर लिए गए है। आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

क्राइम हरियाणा हेल्थ