कोरोना मरीजों को नियमित रूप से उपलब्ध करवाई जा रही है ऑक्सीजन

कोरोना मरीजों को नियमित रूप से उपलब्ध करवाई जा रही है ऑक्सीजन

बीपीएस महिला मैडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के लिए की गई है उचित बेडों की व्यवस्था-श्याम लाल पूनिया

रणबीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बीपीएस महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां में कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड्स की व्यवस्था की गई है जिसमें आईसीयू में 200 आक्सीजन बेड्स तथा 100 नॉन ऑक्सीजन बेड्स तथा 50 वेंटीलेटर बेड्स शामिल है। इसके अलावा आईसीयू से अलग भी 130 ऑक्सीजन बेड्स की उचित व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने बताया कि बीपीएस खानपुर में आईसीयू में 100 नॉन ऑक्सीजन बेड्स में से 84 खाली है वहीं आईसीयू में ही 200 ऑक्सीजन बेड्स में से 21 बेड खाली है। उन्होंने बताया कि आईसीयू से अलग 130 ऑक्सीजन बेड्स में से 15 बेड खाली है वहीं 50 वेंटीलेटर बेड्स में से 06 वेंटीलेटर बेड खाली है।

उपायुक्त पूनिया ने बताया कि बीपीएस खानपुर में कोरोना मरीजों को नियमित रूप से आक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। बीपीएस मेडिकल कॉलेज में डी-टाईप के 844 ऑक्सीजन सैलेंडर, बी-टाईप के 76 सैलेंडर तथा ए-टाईप के 26 सैलेंडरों की व्यवस्था की गई है। खानपुर मेडिकल कालेज में 48 ऐसे कोरोना मरीज है जो सामान्य आक्सीजन बेडस पर एडमिट है और 131 मरीज है जो हाई फ्लो आक्सीजन थैरेपी बेड्स पर एडमिट हैं। उपायुक्त ने बताया कि बीपीएस मेडिकल खानपुर में एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है जिसका कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है जिसे बहुत ही जल्द शुरू किया जाएगा। इसके शुरू होने से खानपुर मेडिकल कालेज में मरीजों के लिए बाहर से ऑक्सीजन मंगवाने की जरूरत नहीं पडेगी और ऑक्सीजन के मामले में मेडिकल कॉलेज आत्मनिर्भर हो जाएगा।

देश