पेयजल किल्लत का जल्द होगा समाधान : निखिल मदान

पेयजल किल्लत का जल्द होगा समाधान : निखिल मदान

रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत। नगर निगम के मेयर निखिल मदान ने कहा कि शहर की कई कालोनियों में चल रही पेयजल की समस्या का जल्द समाधान होगा। मेयर निखिल मदान ने नगर निगम संयुक्त आयुक्त सुभाष चंद्र और एसई अशोक रावत के साथ मुरथल पंपिंग स्टेशन, सदर बूस्टिंग स्टेशन, पुरानी तहसील बूस्टिंग स्टेशन और 23 सेक्टर पंपिंग स्टेशन का दौरा किया। निखिल मदान ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी और कोरोना महामारी के इस विकट समय मं आमजन को पेयजल की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। इसमें वे कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए ट्यूबवेल मरम्मत और नई ट्यूबवेल लगाने के सभी काम जल्द से जल्द तय समय में पूरे किए जाए। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।

उन्होंने कहा कि पिछली हॉउस मीटिंग में भी ये प्रस्ताव पास किया गया था कि पुराने पड़े सभी ट्यूबवेलों को मरम्मत कराकर चालू किया जाएगा और जरूरत पडऩे पर नए ट्यूबवेल भी लगाए जाएंगे। जाजल रेनीवेल स्टेशन के भरोसे जनता को परेशान नहीं होने दिया जा सकता। निखिल मदान ने कहा कि सेक्टर 23 पंपिंग स्टेशन पर जनरेटर की सुविधा भी चालू कर दी गयी है, क्योंकि वहां कई बार लाइट जाने पर पानी की सप्लाई बाधित होती थी जो अब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कई जगह पानी की नई लाइन बिछाई जा रही है, लेकिन लॉक डाउन के चलते श्रमिकों की कमी भी आड़े आ रही है, लेकिन इन सभी कार्यों को भी जल्द पूरा किया जाएगा। इस दौरान एक्सईएन जसवंत सिंह, एसडीओ नरेंद्र एवं जेई सूर्या धनखड़ भी साथ रहे।

राजनीति हरियाणा हेल्थ