सिरसा में 5 किलो 40 ग्राम अफीम सहित युवक काबू

सिरसा में 5 किलो 40 ग्राम अफीम सहित युवक काबू

राजेन्द्र कुमार, सिरसा। हरियाणा में सिरसा जिला की एंटी नारकोटिक सेल टीम ने कोविड-19 डयूटी नाकाबंदी के दौरान टी प्वाइंट सेक्टर 20 हुड्डा वेदवाला रोड सिरसा क्षेत्र से कार सवार एक युवक से 5 किलो 40 ग्राम अफीम सहित काबू किया है। जिसकी कीमत पुलिस 10 लाख रुपये आंक रही है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी गणेश विहार सेक्टर 19 सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।

उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाताराम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम कोविड-19 ड्यूटी नाकाबंदी के दौरान टी प्वाइंट सेक्टर 20 हुड्डा वेदवाला रोड सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी। इसी दौरान सिरसा शहर की तरफ से आ रही कार को शक के बिनहा पर रोक कर राजपत्रित अधिकारी रवि बागड़ी बीडीपीओ सिरसा की मौजूदगी में उक्त कार सवार युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5 किलो 40 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

क्राइम हरियाणा