क्लब से अपने खर्चे से किया वार्ड में सैनिटाइजर का छिडकाव

क्लब से अपने खर्चे से किया वार्ड में सैनिटाइजर का छिडकाव

रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत। जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम विभाग सोनीपत व नेहरू युवा केन्द्र सोनीपत के संयुक्त तत्वावधान में युवा संगठन खरखौदा के अध्यक्ष रविकांत की अगवाई में क्लब के सदस्यों के द्वारा खरखौदा के वार्ड 6 में सैनिटाइजर अभियान चलाया गया। जिसमें सभी गलियों, घरों को सैनिटाइजर किया गया। अध्यक्ष रविकांत ने बताया कि ये सब क्लब के सदस्य अपने खर्चे पर कर रहे है, ताकि हम सब कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सके।

खरखौदा को इस खतरनाक बीमारी से बचाया जा सके। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र से मौजूद सिमरन ने क्लब व मौजूद जनमानस को बताया कि हम सबको अपने आपको सुरक्षित रखते हुए दूसरों को कोरोना वायरस से बचाना है। बार-बार साबुन से हाथ धोकर, अच्छे से मास्क लगाकर, कम से कम 6 फुट की दूरी का सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए  खुद को बचाना है व दूसरों को भी बचाना है। बिना किसी आवश्यक काम के घरों से बाहर नहीं निकलना हैं, ताकि इसकी चेन को तोड़ा जा सके। इस अवसर पर सिमरन व अध्यक्ष रविकांत के द्वारा मास्क और साबुन भी बांटे गये। कुलदीप कोच, भूपेंद्र, योगेश, राकेश, आदि ने सैनिटाइजर करने में भरपूर सहयोग किया।

हरियाणा हेल्थ