शुगर मील में काम करने वाले कर्मचारियों को बांटे मास्क व सैनेटाईजर

शुगर मील में काम करने वाले कर्मचारियों को बांटे मास्क व सैनेटाईजर

रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत। शुगर मिल के प्रबंध निदेशक सुरेन्द्र दून के कहा कि बढते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शुगर मील के कर्मचारियों को मास्क व सैनेटाईजर बांटे। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी से लडऩे के लिए सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। इसलिए हमें सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी हिदायतों का पालन करना चाहिए। दून ने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि शुगर मील में काम करते समय सभी मास्क का प्रयोग करने के साथ-साथ सामाजिक दूरी का पालन करें।

उन्होंने कहा कि दिन में कार्य करते समय कई बार अपने हाथों को सैनेटाईजर या साबुन से धोएं, ताकि आप खुद में कोरोना संक्रमण से बचे रहें और दूसरे कर्मचारी भी इसके संक्रमण से बच सकें। प्रबंध निदेशक ने कहा कि अगर किसी कर्मचारी को खांसी, जुखाम या बुखार की शिकायत होती है तो वह अपना कोरोना का टेस्ट अवश्य करवाएं और अगर आपके आसपास किसी व्यक्ति में भी ये लक्षण दिखाई देते है तो उन्हें भी कोरोना टेस्ट करवाने के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर शुगर मिल के कार्यवाहक उपमुख्य अभियंता सोहन लाल सैनी, सुरक्षा अधिकारी बलबीर सिंह महला, कार्यवाहक श्रम कल्याण अधिकारी रणधीर सिंह बैनीवाल, कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी सुनील कुमार तथा जसबीर सिंह सहित शुगर मिल के कर्मचारी मौजूद रहे।

हरियाणा हेल्थ