रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत। मां भारती रक्तवाहिनी ने पुलवामा में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों की याद में दो रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। संस्था का 78वां रक्तदान शिविर जोकि खरखौदा में लगाया गया था, जिसमें रेडक्रॉस दिल्ली की टीम ने 103 यूनिट रक्तदान करवाया। 79वां रक्तदान शिविर बलिकुतुबपुर गांव में लगाया, जिसमे खानपुर पीजीआई की टीम ने 51 यूनिट रक्तदान करवाया। दोनों शिविरों में 154 यूनिट रक्तदान हुआ। संस्था का प्रयास हमेशा जमीनी स्तर पर सेवा करने का रहता है, जो गांव-गांव जाकर युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रही है। संस्था आपातकाल में रक्तविरों के सहयोग से मरीजों की मदद करती है।
ब्लड बैंकों में खून की कमी न हो इसके लिए रक्तदान शिविर लगवाती है। संस्था ने सबसे अधिक रक्तदान शिविर आर्मी के लिए लगाए है। रक्तदान शिविर में रविन्द्र शर्मा, प्रेम गौतम, विनय वशिष्ठ, सुखदेव कौशिक, नरेंद्र कौशिक, सत्यप्रकाश, फौजी शमशेर, डा. अनिल कुमार, प्रवीन कुमार, विनय दहिया, सोनू पाराशर, आशीष बल्हारा, दिनेश शर्मा, आकाश शर्मा, विकास शर्मा, सुमित सरोहा, राकेश कुमार, डा. रजनीश आदि मौजूद रहे।