गोविंद बुक बैंक को किताबें दान दी

गोविंद बुक बैंक को किताबें दान दी

रणबीर सिंह, सोनीपत। सेफ इंडिया फाऊंडेशन द्वारा संचालित गोविंद बुक बैंक में शहर के गणमान्य लोगों का पुरानी किताबें दान देने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के तहत समाजसेवी व दी महाराजा अग्रसेन समाज कल्याण समिति के उपप्रधान पवन अग्रवाल ने सेफ इंडिया फॉउंडेशन द्वारा संचालित गोविंद बुक बैंक के प्रधान संजय सिंगला व चैयरमेन वाईके त्यागी को करीब 100 से ज्यादा अच्छी हालात में पुरानी किताबें दान दी।

सेफ इंडिया फाऊंडेशन विभिन्न प्रकार की पुरानी या नई किताबें दान में लेता है और उन सभी किताबों को बाल विकास भवन में स्थापित गोविंद बुक बैंक में रखा जाता हैं तथा उनकी मरम्मत आदि की जाती है और फिर किसी भी जरुरतमंद को निशुल्क पढने के लिए दी जाती हैं। फाऊंडेशन के चेयरमैन वाईके त्यागी ने बताया कि कोई भी गरीब व जरुरतमंद गोविंद बुक बैंक से किसी भी विषय की किताबें ले सकता है। वहां पर सभी क्लास व कंप्यूटर, कानून, मैनेजमेंट आदि विषय की किताबें उपलब्ध है। इस अवसर पर सरदार मोहन सिंह मनोचा, पहलवान हवा सिंह आंतिल, मास्टर दिलबाग सिंह, अशोक गर्ग, सतपाल गुप्ता, ओड़ी गर्ग, सतीश बाल्यान, टीकाराम मित्तल, डॉ. राजेश गुप्ता, राजेश जिंदल आदि उपस्थित थे।

धर्म-कर्म राजनीति हरियाणा