महापौर मदान ने निगम कार्यालय में सुनी समस्याएं

महापौर मदान ने निगम कार्यालय में सुनी समस्याएं

रणबीर सिंह, सोनीपत। नगर निगम के महापौर निखिल मदान ने मंगलवार को निगम कार्यालय में मौजूद निगम पार्षदों और आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों के साथ बैठकर उनका समाधान किया। निखिल मदान ने कहा कि फरवरी माह के तीसरे सप्ताह में हॉउस की मीटिंग प्रस्तावित है, उससे पहले वो सभी पार्षदों से मिलकर वार्ड स्तर पर विकास कार्यों का एजेंडा फाइनल कर रहे है। जिसमें अधिकांश पार्षदों ने अपने एजेंडा दे दिए है। अब उनकी कोशिश सभी मुख्य कार्यों को जल्दी से जल्दी शुरू कर पूरा करवाने की है।

अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे सीवरेज और पेयजल की लाइनों के काम को उन्होंने खुद मौके पर जाकर देखा है। चाहे ड्रेन नं 6 की बात हो या मुरथल रोड़ पर चल रहे सीवरेज लाइन का कार्य हो। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों की जवाबदेही तय की है। मानकों के हिसाब से तय समय मे काम ना करने वाले ठेकेदारों पर निश्चित तौर से कार्यवाही की जाएगी। फि़लहाल सीवरेज व्यवस्था को बनाये रखने के लिए वार्डों के हिसाब से अधिकारियों को काम सौंपा गया है। जिसमें पार्षद और आमजन अपनी शिकायत दजऱ् करवाकर सफ़ाई करवा रहे है। इसी तरह स्ट्रीट लाइट के विषय मे भी पार्षदों की सहमति से स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए वार्डों के हिसाब से दिन निश्चित किये गए है। उनका प्रयास सभी को साथ लेकर सभी वार्डों में समान विकास करवाना है। इस दौरान उन्होंने कनिष्ठ अभियंताओं और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में आमजन से जुड़ी हर शिकायत को तुरंत प्रभाव से दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिए। निखिल मदान ने बताया की जनता से जुड़े सभी मुद्दों के तय समय सीमा में स्थायी समाधान ही उनकी प्राथमिकता है।

राजनीति हरियाणा