नई पेंशन योजना सरकार-कर्मचारी दोनों के हित में नहीं : ईष्टकान

नई पेंशन योजना सरकार-कर्मचारी दोनों के हित में नहीं : ईष्टकान

रणबीर सिंह, रोहिल्ला। पेंशन बहाली संघर्ष समिति जिला कार्यकारिणी द्वारा जिला सोनीपत के आबकारी एवं कराधान विभाग, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल व गढी घसीटा के राजकीय विद्यालय का दौरा कर कर्मचारियों को गोहाना में एक नवंबर को हो रहे पेंशन अधिकार दिवस के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश मुख्य सलाहकार प्रमोद ईष्टकान, जिला कार्यकारी महासचिव सीमा परासर, जिला आडिटर सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे। आबकारी व कराधान विभाग में बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मुख्य सलाहकार प्रमोद ईष्टकान ने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए नई पेंशन का कोई भी लाभ नहीं है और ना उनकी पूंजी ही सुरक्षित है। यहां तक कि सरकार द्वारा दिया जाने वाला हिस्सा भी शेयर बाजार की भेट चढ़ गया। पेंशन बहाली संघर्ष समिति हर मंच पर नई पेंशन योजना का विरोध करती रही है और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रही है पर कर्मचारियों की इस मांग को सरकार अनसुना कर रही है।

विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ-साथ सरकार के सहयोगी जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने भी अपने घोषणा पत्र में पेंशन बहाली का वायदा किया था। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने भी कर्मचारियों के लिए वायदाखिलाफी की। उन्होंने सरकार से मांग की कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन तुंरत बहाल करे। जिला कार्यकारी महासचिव सीमा परासर ने कहा कि सोनीपत के अलावा पानीपत, रोहतक तथा जींद से कर्मचारी पेंशन अधिकार दिवस पर गोहाना पहुंचेंगे। जिला आडिटर सुनील कुमार ने भी सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। आबकारी विभाग से दीपक, प्रदीप, कुलदीप, मनीषा, भावना, रूबी, प्रीति, अरविंद, गढी घसीटा में सुमन, सोनम, मुकेश, नीलम, कांता, दीपिका मुरथल से कविता, सोनिया, रेखा, निर्मल, कमलेश, आशा आदि ने अपने विचार व्यक्त करके पुरानी पेंशन बहाल करने की सरकार से मांग की।

राजनीति हरियाणा