गोविंद औषिध बगीचे में रुद्राक्ष का पौधा लगाया

गोविंद औषिध बगीचे में रुद्राक्ष का पौधा लगाया

जरूरतमंदों को खाना खिलाकर व पौधा लगाकर मनाया जन्मदिन  

रणबीर सिंह, सोनीपत। सेफ इंडिया फाउंडेशन द्वारा स्थापित व संचालित गोविंद रसोई में मरीजों, गरीबों व जरूरतमन्द लोगों को निशुल्क भोजन वितरित किया जाता है। संस्था व शहर के गणमान्य लोगों द्वारा जरूरतमंदों को भोजन खिलाकर अपना जन्मदिन मनाने की शुरुआत लोगों ने की है। सेफ इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन वाईके त्यागी ने बताया कि संस्था के पधाधिकारी प्रवीण वर्मा, वर्मा पथोलोजी लैब व मनीष बंसल ने अपना जन्मदिन गोविंद रसोई के काउंटर पर गरीब लोगों को भोजन खिलाकर मनाया। इस अवसर पर केक भी काटकर काउंटर से खाना लेने वाले लोगों के बीच खाना, केक व मिठाई बांटी गई। फाउंडेशन के प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जसवंत पूनिया, डॉ आदर्श शर्मा ने भी भाग लिया।

संजय सिंगला ने बताया कि इससे पहले फाउंडेशन द्वारा स्थापित गोविन्द औषिध बगीचे में सेफ इंडिया फाउंडेशन के उपप्रधान प्रवीण वर्मा, वर्मा पथोलोजी लैब ने पौधरोपन करके जन्मदिन मनाया। फाउंडेशन की टीम ने सदर थाना सोनीपत में स्थापित गोविंद औषिध बगीचे में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह राव उपस्थित रहे। फाउंडेशन के चेयरमैन वाईके त्यागी ने बताया कि प्रवीण वर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 51 सौ रुपए का आर्थिक सहयोग गोविंद रसोई को दिया। मनीष बंसल ने जन्मदिन पर 100 किलो चावल गोविंद रसोई को दिया। लिटल एंजल्स स्कूल के चेयरमैन आशीष आर्य ने स्वर्गीय श्रीमती सोनिया आर्य के 49वें जन्मदिन के अवसर पर 21 हजार रुपए का आर्थिक योगदान गोविंद रसोई को दिया। इस अवसर पर वाईके त्यागी, संजय सिंगला, प्रवीण वर्मा, मनीष बंसल, दिनेश कुच्छल, दिलबाग सिंह, मोहन सिंह मनोचा, लाल सिंह, जगत सिंह, मुकेश कुमार, सतीश माथुर आदि उपस्थित थे।

धर्म-कर्म हरियाणा