कठिन समय में आर्य ने अपनी दूरदर्षिता का परिचय दिया : रमेश पोखरियाल

कठिन समय में आर्य ने अपनी दूरदर्षिता का परिचय दिया : रमेश पोखरियाल

लिटल एंजल्स स्कूल ने सफलता के नए आयाम बनाए : कंवर पाल गुर्जर

रणबीर सिंह, सोनीपत। लिटल एंजल्स स्कूल देश का पहला ऐसा स्कूल है, जिसने इन विषम परिस्थितियों में बच्चों की सुरक्षा के लिए अद्भुत कदम उठाए हैं। अत्याधुनिक मेक इन इंडिया तकनीकों का प्रयोग करते हुए स्कूल को पूर्णत: कोविड-19 मुक्त बनाने का प्रयास किया है, जोकि अत्यंत सराहनीय है। सर्वप्रथम एंजल्स जंक्शन-1 का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक शिक्षा मंत्री भारत सरकार के द्वारा ऑनलाइन किया गया। तत्पश्चात हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर द्वारा एंजल्स जंक्शन-2 का उद्घाटन किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा ऑनलाइन सुस्वागतम गीत के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर अतिथियों के द्वारा पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पौधारोपण का कार्य किया। पावर प्वांईट प्रेेजेंटेशन द्वारा लिटल एंजल्स स्कूल के लॉकडाऊन से लेकर अब तक सफर को बखूबी प्रदर्षित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ऑनलाइन भाषण में विद्यालय के चेयरमैन आशीष आर्य को स्कूल को पूर्ण रूप से कोविड-19 मुक्त बनाने पर बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में आर्थिक सहयोग के साथ आशीष आर्य ने जो अपनी दूरदर्षिता का परिचय दिया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने चेयरमैन आशीष आर्य द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने अन्य विद्यालयों को भी इससे प्रेरणा लेने के लिए कहा। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने भाषण में बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य हेतु विद्यालय प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि लिटल एंजल्स स्कूल ने अपने 27 गौरवशाली वर्षों में सफलता के नए आयाम बनाए। यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में तो अभुतपूर्व सफलता हासिल कर रहा है, साथ ही खेलों के क्षेत्र में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विजय पताका फहरा रहा है। आज कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में विद्यालय ने अथक प्रयास किए हैं। बच्चों के विद्यालय आगमन के लिए कोविड-19 सुरक्षित एंजल्स जंक्शन-1 और कोविड-19 सुरक्षित एंजल्स जंक्शन-2 का निर्माण किया गया है।  लिटल एंजल्स स्कूल का मुख्य लक्ष्य बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ उनका चरित्र निर्माण करना एवं मानवीय गुणों को अपनाने पर बल देना है।

हर कमरे में यूवीसी लैंप लगाए गए : आर्य

स्कूल चेयरमैन आशीष आर्य ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग और आगंतुकों की सुविधा के लिए अलग से प्रवेश द्वार बनाया गया है, सेंसर संचालित, संपर्क-रहित टर्नस्टाइल फाटकों की स्थापना, छात्रों, अभिभावकों व अन्य आगंतुकों के विद्यालय में प्रवेश करने से पहले स्कैनिंग, सभी का मास्क पहनना अनिवार्य, सभी मुख्य प्रवेश व निकासी द्वारों पर संवेदी हाथों से मुक्त संक्रांति डिस्पेंसर की स्थापना व विद्यालय में प्रवेश करने वाले सभी आगंतुकों के हाथों को सैनेटाइजर से साफ  करवाना आदि प्रबंध बखूबी किए गए हैं। विद्यालय के हर कमरे में यूवीसी लैंप लगाए गए हैं, जो विद्यालय को कीटाणुरहित करने के लिए कार्यात्मक होंगे। स्कूल कैंपस में विभिन्न बिंदुओं पर स्टेनलेस स्टील हैंडस फ्री वॉशबेसिन लगाए गए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी छात्रों को वैकल्पिक रूप से विषम व रोटेशन के अधार पर बुलाया जाएगा। शिक्षक अपनी ऑनलाइन कक्षाएं लैपटॉप के माध्यम से करेंगे, ताकि जो घर पर विद्यार्थी हैं वह भी अपनी पढ़ाई समय पर कर सकें। सभी कक्षाओं को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्किंग के साथ जोड़ा गया है। ऐरोमॉडलिंग क्लब की स्थापना बच्चों की उन्नति की दिशा में एक नया कदम है। सोनिया आर्य मैमोरियल लिटल एंजल्स इंक्लूसिव स्कूल के बच्चे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपितु खेल क्षेत्र में भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विजयी रहे हैं। विद्यालय का प्रयास इन बच्चों को आत्मविश्वासी व आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम के दौरान सभी ने सामाजिक दूरी का पालन किया। विद्यालय के चेयरमैन आशीष आर्य ने अपने भाषण में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का आभार प्रकट किया। उन्होंने सभी को कोविड-19 में सतर्कता रखते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने के लिए कहा। उन्होंने मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के चेयरमैन आशीष आर्य द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए किए गए प्रयासों की सभी ने प्रशंसा की। विद्यालय का भी सदैव यह प्रयास रहा है कि अपने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य के लिए यथासंभव प्रयास करे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर आभार प्रकट किया गया। इस दौरान सांसद रमेश कौशिक, पूर्व मंत्री कविता जैन, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

गैजेट देश हेल्थ