छाबड़ा ने फिर शुरू किया सेनिटाइज अभियान

छाबड़ा ने फिर शुरू किया सेनिटाइज अभियान

रणबीर सिंह, सोनीपत। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व चेयरमैन अशोक छाबड़ा ने शहर में फिर सेनिटाइज अभियान शुरू कर दिया है। रविवार को ककरोई रोड से अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान में कई टीम शामिल हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर बारी-बारी से सेनिटाइज का काम करेगी। पूर्व चेयरमैन अशोक छाबड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने लिए एक बार फिर से शहर में सेनिटाइज अभियान की शुरूआत की गई है। यह टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सेनिटाइज करने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनकी तरफ से शहर को दो बार सेनिटाइज किया गया है। वहीं जरूरतमंदों को मास्क व सेनिटाइज की बोतल देने का काम भी जारी है। कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर वीकेंड पर लाकडाउन की घोषणा पर अशोक छाबड़ा ने कहा कि सरकार का यह फैसला दुकानदारों को तबाह कर देगा। सरकार ने इस तरह के फैसलों से परहेज करके एक मजबूत ढांचा तैयार करना होगा, जिसमें हर वर्ग सहयोग करने को तैयार है।

राजनीति हरियाणा हेल्थ