लिटल एंजल्स स्कूल की ऑनलाइन कक्षाओं में मची जन्माष्टमी की धूम

लिटल एंजल्स स्कूल की ऑनलाइन कक्षाओं में मची जन्माष्टमी की धूम

रणबीर सिंह, सोनीपत। लिटल एंजल्स स्कूल की ऑनलाइन कक्षाओं में जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगी वेषभूषाएं पहन कर इस पर्व के उत्सव में चार चांद लगा दिए। नन्हें-मुन्ने बच्चे श्रीकृष्ण, राधा और गोपियों की वेषभूषा पहने हुए थे। ऐसा लग रहा था मानों स्वयं श्रीकृष्ण जी अपनी राधा व गोपियों संग धरती पर उतर आए हैं। सभी अध्यापिकाओं ने कक्षा में जन्माष्टमी के त्यौहार व श्रीकृष्ण जन्म आदि के विषय में बच्चों को बताया। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण किस प्रकार माखन चुराकर खाते थे, मैया यशोदा को सताते थे, और वृंदावन में गोपियों संग किस प्रकार रास रचाते थे। साथ-साथ बच्चों ने भी अपनी मधुर वाणी में श्रीकृष्ण-राधा व गोपियों के संवाद बोले। नन्हें मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण के भजनों पर नृत्य किया। छोटे-छोटे बच्चे जो श्रीकृष्ण, राधा व गोपियों के वेश में नृत्य कर रहे थे, उन्होंने सबके मन को मोह लिया। सभी अभिभावक बहुत प्रसन्न नजऱ आ रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे सारा वातावरण कृष्णमय हो गया हो। बच्चों ने अपने घरों में श्रीकृष्ण की पूजा की तथा उन्हें माखन मिश्री का भोग लगवाया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन आशीष आर्य, डॉ. नेहा आर्य, प्रधानाचार्या आशा गोयल, उपप्रधानाचार्या प्रोमिला सहगल और मुख्याध्यापिका गीता अरोड़ा ने सभी बच्चों की ऑनलाइन सुंदर प्रस्तुति की सराहना की। विद्यालय के चेयरमैन आशीष आर्य ने कहा कि इस संकटपूर्ण समय में बच्चे विद्यालय नहीं आ सकते फिर भी उन्होंने ऑनलाइन कक्षाओं में बहुत ही सुंदर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किए हैं। हमें ऐसे समय में भी अपने त्यौहारों को भूलना नहीं चाहिए और उन्हे पूरे जोश के साथ मनाना चाहिए, ताकि बच्चों में संस्कार और अपनी सभ्यता व संस्कृति के प्रति आदर बना रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल ने कहा कि हम सबको ऐसे संकटपूर्ण समय में अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए और उन्होंने कहा कि ऑनलाइन जन्माष्टमी के इस उत्सव में अभिभावकगण का बहुत योगदान रहा है, जिन्होंने अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को सुंदर वेशभूषा में बहुत ही सुंदर ढंग से तैयार किया और नृत्य आदि में उनकी मदद की। उन्होंने उनके इस सफल प्रयास की सराहना की।

धर्म-कर्म हरियाणा