सांसद कौशिक ने बरोदा हलके में करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात

सांसद कौशिक ने बरोदा हलके में करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात

विभिन्न गांवों में विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बरोदा में विकास के नये आयाम स्थापित करेगी सरकार

रणबीर सिंह, सोनीपत। सांसद रमेश कौशिक का शनिवार का बरोदा हलके का दौरा सौगातों से भरा रहा। सांसद ने हलके के विभिन्न गांवों में दर्जनों विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन पर करीब 205.26 लाख रुपये की लागत का अनुमान है। इस दौरान सांसद ने बरोदावासियों को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार बरोदा में विकास के नये आयाम स्थापित करेगी। सांसद रमेश कौशिक ने मुख्यमंत्री घोषणा, पंचायत फंड, जिला परिषद, एमपी लैड, डी-प्लान के तहत किये गये विकास कार्यों का उद्घाटन किया तथा किये जाने वाले कार्यों की आधारशिला रखी। जवाहरा गांव में 20 लाख की लागत से निर्मित ग्राम सचिवालय व 8.77 लाख रुपये की लागत से बनाये गये अंबेडकर भवन को लोकार्पित करते हुए 15.65 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शिवधाम का शिलान्यास किया। उन्होंने ढूराना में बैरागी चौपाल व वाल्मीकि चौपाल का लोकार्पण किया। सांसद ने बुसाना में 9.67 लाख रुपये की लागत से बनाई गई बीसी चौपाल तथा 7.00 लाख  रुपये से निर्मित ब्राह्मण चौपाल तथा 12.00 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम से प्रमुख फिरनी तक गली निर्माण का उद्घाटन किया। बुसाना में ही उन्होंने 12.00 लाख रुपये की लागत से बनाये जाने वाले नाला एवं गली निर्माण कार्य का नारियल फोडकऱ शुभारंभ भी किया। उन्होंने बिचपड़ी गांव में 18.40 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित फिरनी तथा 19.99 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक केंद्र को लोकार्पित किया। सांसद कौशिक ने छतेहरा में 10.00 लाख रुपये की लागत से निर्मित धानक चौपाल व 15.66 लाख रुपये की लागत से निर्मित बड़वाली चौपाल को लोकार्पित किया। साथ ही उन्होंने 4.28 लाख रुपये की लागत से निर्मित शिवधाम की चारदिवारी का भी लोकार्पण किया। यहां उन्होंने 14.68 लाख रुपये की लागत से बनाई जाने वाली गली निर्माण की आधारशिला रखते हुए निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने रिंढाना गांव में 7.22 लाख रुपये की लागत से स्कूल के रास्ते के निर्माण कार्य का नारियल तोडकऱ शुभारंभ किया। रिंढाना में 15.13 लाख रुपये की लागत से बनाये जाने वाले पशु चिकित्सा औषधालय का भी शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने छतेहरा में स्टेडियम में हॉल के निर्माण तथा रिंढाना में कबड्डी हॉल के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया, जिसके लिए एक करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस दौरान सांसद कौशिक ने ग्रामीणों की मांगों व समस्याओं की सुनवाई भी की। उन्होंने कहा कि बरोदा का विकास भाजपा ही करवा सकती है। उन्होंने कहा कि बरोदा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने आने वाले बरोदा उप-चुनाव में भाजपा की जीत के लिए जनसमर्थन की अपील भी की। इस मौके पर विधायक गन्नौर निर्मल चौधरी, पूर्व मंत्री बच्चन सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. धर्मबीर नांदल, डा. ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।

राजनीति हरियाणा