टीम दीपेंद्र ने खिलाडिय़ों को वितरित की स्पोर्ट्स किट

टीम दीपेंद्र ने खिलाडिय़ों को वितरित की स्पोर्ट्स किट

रणबीर सिंह, सोनीपत। युवा समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता निखिल मदान ने टीम दीपेंद्र सोनीपत के माध्यम से राठधना गांव के दादा भईया खेल मैदान में कबड्डी खिलाडिय़ों को स्पोर्ट्स किट वितरित की। इस मौके पर मौजूद कबड्डी कोच अंकित सरोहा ने बताया कि वह पिछले एक साल से सभी जरूरतमंद बच्चों को कबड्डी का प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनको सरकार से अभी तक कोई सुविधा नहीं मिली है। छोटे बच्चें प्रशिक्षण के लिए आते है, लेकिन मैदान के चारों तरफ चारदीवारी भी नहीं है और न ही पेयजल की कोई सुविधा उपलब्ध है। हरियाणा को मैडल की खान कहा जाता है, लेकिन सरकार की नीतियों के चलते हालात निराशाजनक है। सरकार हर गांव में व्यायामशाला खोलने का प्रचार तो कर रही है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं दिखाई दे रहा। कार्यक्रम में पहुंचे निखिल मदान ने कहा कि गांव में जनसंपर्क के दौरान उन्हें कुछ लोगों ने खिलाडिय़ों के पास स्पोर्ट्स किट की किल्लत का मामला उठाया था और उन्होंने इस पर हरसंभव मदद का वायदा किया था। आज सभी खिलाडिय़ों को स्पोर्ट्स किट के साथ-साथ पानी की बोतलें भी दी गयी। इस मौके पर सभी खिलाडिय़ों और कोच ने निखिल मदान का इस कार्य के लिए धन्यवाद किया। निखिल मदान ने कहा कि वो हर जरूरतमंद खिलाडिय़ों के साथ खड़े है और उनके प्रशिक्षण में किसी चीज की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

खेल राजनीति हरियाणा