गोविंद रसोई को विध्या प्रोजेक्ट ने दिया एक लाख का योगदान 

गोविंद रसोई को विध्या प्रोजेक्ट ने दिया एक लाख का योगदान 

रणबीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत। सेफ इंडिया फाऊंडेशन, भारत विकास परिषद गोविन्द शाखा व रोटरी क्लब आफ सोनीपत एक्सीलेंस के द्वारा संचालित गोविंद रसोई में एनएच 44 के कांटैक्टर विध्या प्रोजेक्ट प्रा.लि. ने गोविंद रसोई में एक लाख एक हजार रुपए का आर्थिक योगदान दिया।  फाऊंडेशन के प्रधान संजय सिगंला ने बताया कि गोविंद रसोई द्वारा जुलाई 2017 से आज तक सरकारी अस्पताल सोनीपत में दाखिल मरीजों को तीनों समय का खाना खिलाया जाता है। लॉकडाउन के दौरान 5 लाख से ज्यादा लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। लॉकडाउन में गरीब व जरुरतमंद लोगों को भोजन के साथ-साथ सत्तू, चना व चप्पलें भी वितरित की गईं। फाऊंडेशन के चेयरमैन वाईके त्यागी ने बताया कि सरकारी अस्पताल सोनीपत व जानकीदास अस्पताल में सामान्य मरीजों के साथ-साथ कोरोना से पीडि़त लोगों को भी गोविंद रसोई द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। विध्या प्रोजेक्ट के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर दलबीर दहिया ने आज अपनी टीम के साथ गोविंद रसोई का दौरा करते हुए रसोई के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर दलबीर दहिया, विकास घनघस, विकास नसियर, हरविंद्र सिंह, संदीप गुप्ता, जोगिंद्र रोहिल्ला, नरेन्द्र शर्मा व वालिया आदि उपस्थित थे।

धर्म-कर्म हरियाणा हेल्थ