चाइना के सामान का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया

चाइना के सामान का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया

चाईना के राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर रोष जताया

रोहिणी दिल्ली, राजेश सलूजा। उत्तरी विभाग के संयोजक स्वदेशी जागरण अनिल व बीनस्टार वेलफ़ेअर की अध्यक्ष संगीता तलवार की तरफ़ से चाइना का बहिष्कार पर नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। रोहिणी सेक्टर चार से अवंतिका चौक तक हुआ प्रदर्शन किया। वहां चाइना के राष्ट्रपति के पुतले की बच्चों व बड़ों ने मिलकर चप्पलों से पिटाई की व पुतला जलाया गया।

संगीता तलवार ने बताया कि चाइना हमसे युद्ध में जीत हासिल नहीं कर सकता, इसलिए वो घिनोने कामों पर उतर आया है। चाइना ने कोरोना जैसी महामारी फैलाकर ये साबित किया है, परंतु वो भूल गया कि हम भारतीय है जो किसी भी चीज़ से घबराते नहीं है। कितने ही राजा महाराजा आए हमारे देश पर राज करने पर सबको मुंह की खानी पड़ी। आज हमारे पास मोदी जैसे प्रधानमंत्री है, जिनका लोहा पूरा विश्व मानता है। ना ही हम किसी से डरे है ना ही डरेंगे। पूरे लॉकड़ाउन से अब तक हमारी संस्था डट कर आशय लोगों की मदद कर रही है ओर करती रहेगी। बीनस्टार संस्था टीम से सुनीता, राजेश नागपल, आशा, कविता, स्मिता, नेहा, श्रीराज अरोरा, अवंतिका मार्केट के सचिव ज्ञानचंद, पवन यादव व टीम ने चाइना के खिलाफ़ नारे लगाए। अनिल शर्मा ने पूरा कार्यभार संभाला। संघ से शिव भगवान, सोरभ ने सबको शपथ दिलाई की ना तो हम चाइनीस वस्तुओं को खऱीदेंगे ना ही खऱीदने देंगे। टेकचंद अग्रवाल स्वीट की दुकान के सामने यह प्रदर्शन हुआ जो हमारे साथ कदम से कदम मिलाते है, भाजपा से मनीष चौधरी व भाई अनेश जैन, नवल किशोर, रूपक शर्मा ने चाइना की व भारतीय वस्तुओं की लिस्ट बताई। मदन, अरविंद, राकेश, प्रमोद, ललित, उमशंकर ने किस तरह चीन हमारे देश को खोखला कर रहा है। संगीता तलवार ने कहा कि मेरे साथ जुड़े सभी संस्था के परिवारों, संघ, स्वेदेशी जागरण, भाजपा के साथियों व अन्य साथियों व पूरी अपनी टीम का सहयोग देने लिए आभार व्यक्त करती हूं।

देश राजनीति विदेश