कोई भूखा ना रहे मुहिम को आगे बढ़ाया गोविंद रसोई ने

कोई भूखा ना रहे मुहिम को आगे बढ़ाया गोविंद रसोई ने

गोविंद रसोई ने बांटी आयुर्वेदिक काढा की खुराक   

सोनीपत। गोविंद रसोई द्वारा मानव शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढाने का आयुर्वेदिक काढा की 10 हजार खुराक निशुल्क वितरित की जा चुकी हैं व 15 हजार खुराक तैयार की जा रही है, जोकि आमजन में बांटी जाएगी। इसके साथ ही सेफ़ इंडिया फाऊंडेशन व रोटरी क्लब आफ सोनीपत एक्सीलेंस, भारत विकास परिषद गोविंद शाखा द्वारा संचालित गोविंद रसोई द्वारा मरीज, बीमार, गरीब, लाचार व जरुरतमंद 1360 लोगों को खाना व सत्तू वितरित किया। गोविंद रसोई द्वारा  सरकारी अस्पताल के सामने जरुरतमंद लोगों को भोजन खिलाया जा रहा है। सेफ इंडिया फाऊंडेशन के चेयरमैन वाईके त्यागी ने बताया कि गोविंद रसोई द्वारा सरकारी अस्पताल सोनीपत, जानकी दास अस्पताल व सरकारी अस्पताल गन्नौर में दाखिल सभी मरीजों को तीनों समय का खाना खिलाया जा रहा है तथा रैन बसेरा सोनीपत में रुके प्रवासी मजदूरों व जरुरतमंदों को भी भोजन उपलब्ध कराया। गोविंद रसोई गन्नौर द्वारा भी खाना व काढा वितरित किया जा रहा है। फाऊंडेशन के चेयरमैन वाईके त्यागी व प्रधान संजय सिगंला ने बताया कि गरीब लाचार व जरुरतमंद लोगों को भोजन वितरण कार्य लगातार जारी है। सरकारी अस्पताल के साथ सैक्टर 14-15 रोड पर गोविन्द रसोई का नया काउंटर खोला गया, ताकि सोनीपत में कोई भूखा ना रहे मुहिम को आगे बढ़ाया जा सके। गोविंद रसोई द्वारा सरकारी अस्पताल में दाखिल मरीजों के साथ आने वाले सहायक को भी खाना उपलब्ध किया गया है। इस कार्य में वैध अनिल अंकुश, जगत सिंह, मनीष  बन्सल, सुभाष, महेंद्र, चन्द्र भान, आदि ने सहयोग दिया।

धर्म-कर्म हरियाणा हेल्थ