बहन के जन्मदिन पर दोस्तों से कराया रक्तदान

बहन के जन्मदिन पर दोस्तों से कराया रक्तदान

रणबीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत। लॉक डाउन की वजह से सब अपने घरों के अंदर है। इसलिए ब्लड बैंकों में रक्तदान नहीं होने से खून की कमी हो गई है। संस्था मां भारती रक्तवाहिनी से इसका संदेश गऊ सेवक योगेश को मिला। योगेश का अति दुर्लभ ब्लड ग्रुप है, जिन्होंने अपनी 15 वर्षीय छोटी बहन कशिश काकरान के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए अपने 12 दोस्तों का रक्तदान करवाया। जिसमें 3 को स्वास्थ्य जांच में रिजेक्ट कर दिया। मां भारती रक्तवाहिनी एक अप्रैल से अब तक 228 युवाओं का रक्तदान करवा चुकी है। जिस वजह से सोनीपत जिले के मरीजों को खून के लिए चिंता करने की आवश्यक्ता नहीं है। कशिश ने कहा कि मैं अपना 18वां जन्मदिन रक्तदान करके ही मनाऊंगी। सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में सभी रक्तदाताओं का रक्तदान कराकर जरूरतमंदोंं की मदद की गई। कल भी संस्था के सदस्य सोहन लाल ने सरकारी ब्लड बैंक में फाजिलपुर गांव के 10 रक्तदाता व संस्था के सदस्य तरुण कौशिक ने 6 रक्तदाताओं का रक्तदान कराकर संस्था का सहयोग किया। संदीप कुमार, हन्नी, योगेश, अंकुश, विपेंद्र, प्रवीन कुमार, मंजीत कुमार, सचिन, नवीन कुमार, गगन, साहिल, इशू, मुकेश, आशीष, रमेश, अनिल राणा, संजय, देवेंदर, नितिन कुमार, यतीश शर्मा, अमित कौशिक, नीरज, सुमित, अमित कुमार, रोहित ने ब्लड बैंक में रक्तदान किया।

धर्म-कर्म हरियाणा हेल्थ