धर्म अध्यात्म का संदेश देता सतकुंभा तीर्थ : निर्मल चौधरी

विश्व के मानचित्र पर चमकेगा सतकुंभा तीर्थ

धाम पर पहुंचने पर विधायक निर्मल चौधरी को स्मृति चिन्ह देते हुए।

श्याम सुंदर, सोनीपत।  सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा धाम के सात दिवसीय सतकुंभा उत्सव के दूसरे दिन गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी ने कहा है कि तीर्थ सतकुंभा भारत की पौराणिक धरोहर है, यह तपस्वियों की धरती है। देश में पुराने तीर्थ स्थलों को नया स्वरुप देने के लिए सरकार ने परियोजना तैयार की है, ताकि आने वाली पीढी इन ऐतिहासिक पौराणिक स्थलों के बारे में जान पाए। वे रविवार को मियाना खेड़ी गुज्जर स्थित सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा धाम पर आयोजित उत्सव को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सोनीपत की प्राचीन, ऐेतिहासिक, धार्मिक धरोहर विश्व के मानचित्र पर चमकेगी। भारत के कौने-कौने से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंगल कामना की। इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य की ओर से भेजा गया संदेश पढ़ा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा भेजे गए संदेश में कहा कि सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा धाम उत्सव 2020 के अवसर भारत के सभी प्रभु भक्तों के लिए बधाई व शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा श्रीकृष्ण भगवान की वो पवित्र स्थली है, जहां गीता का अमर संदेश दिया गया। राज्य सरकार ने विलुप्त सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार, संरक्षण, अनुसंधान के लिए सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड का गठन किया है। आदि बद्री से लेकर कच्छ के रण तक नदी के साथ-साथ हैरीटेज टूरिज्म को बढाने के लिए हरियाणा में कृष्णा सर्किट के तहत महाभारत युद्ध से जुडे 134 स्थानों को पर्यटन स्थलों के रुप विकसित किया जा रहा है। जिसमें तीर्थ सतकुंभा को भी शामिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। सांसद रमेश कौशिक द्वारा भेजे गए संदेश में कहा कि तीर्थ सतकुंभा धाम मेरे लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ मेरी जन्मभूमि का पवित्र तीर्थ है, जिसकी महता पूरे विश्व में है। लाखों लोगों की श्रद्धा का केंद्र तीर्थ सतकुंभा धाम को शत्-शत् नमन करते हुए इसका विकास हमारे मुख्य एजेंडे में शामिल है। सतकुंभा धाम सदियों से हजारों परिवारों के लिए श्रद्धा भक्ति और आस्था केंद्र है। इस मौके पर पीठाधीश्वर महंत राजेश स्वरुप महाराज के सानिंध्य में सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा धाम महात्मय पत्रिका का विमोचन किया। इस मौके पर धाम पर आए गणमान्य व्यक्तियों ने रुद महायज्ञ में आहुतियां डाली। उत्सव में प्रबंधक सूरज शास्त्री, पवन शास्त्री ने धाम की व्यवस्था को संभाला। इस मौके पर काफी संख्या में आसपास सहित दूर दराज से आए श्रद्धालु ने धार्मिक उत्सव में बढ़ चढकऱ भाग लिया।

धर्म-कर्म राजनीति हरियाणा