जीवन भर हमें बेटियों का सम्मान करना चाहिए : शर्मा

सारथी जन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट
रणबीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत। सारथी जन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नवरात्रों के पावन अवसर पर बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत कन्या पूजन आखिर कब तक ? विषय पर सेमिनार एवम कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन रुचि स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि सुमन मंजरी व डा. आदर्श शर्मा डिप्टी सीएमओ एवं पीसीपीएन डीटी ऑफिसर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष वशिष्ठ पूर्व रेडक्रॉस सचिव, डॉ बी आर जावा पूर्व डिप्टी सीएमओ, शांता जैन, ममता सचदेवा, डॉ मीनू गबरानी, सारथी ट्रस्ट की संरक्षक किरण बाला, स्टेट अवार्डी स्नेहलता मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि सुमन मंजरी ने कहा कि कन्या पूजन आखिर कब तक सरीखे कार्यक्रम तभी सार्थक होंगे जब पूरा समाज एकजुट होकर कन्याओं के संरक्षण के लिए प्रयास करेंगे। डॉ आदर्श शर्मा ने कहा कि इस दिशा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। इस दिशा में हरियाणा में सकारात्मक बदलाव आया है और लिंगानुपात में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। डॉ. आदर्श शर्मा ने कहा कि हमें सिर्फ नौ दिन नहीं जीवन भर हमें बेटियों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कन्या भ्रूण हत्या जघन्य अपराध है । इस अवसर पर सारथी ट्रस्ट के संस्थापक सतपाल सिंह अहलावत ने कहा  कन्या पूजन व बेटी बचाओ  बेटी पढ़ाओ का मुख्य लक्ष्य पूरे भारत में बेटियों के जीवन की रक्षा करना और उन्हें पढ़ाना है। कन्या पूजन तभी सार्थक होगा जब हम बेटियों को बचायेगें, उन्हें पढायेगें, और समाज में लड़कियों व महिलाओं का सम्मान हो। उन्होंने कहा कि भारत में सदियों से आस्थावान नारी, शक्ति सम्पदा विद्या की देवी के रुप में दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती की पूजा करती रही है। वर्ष में दो बार आयोजित होने वाले नवरात्रों में नौ देवियों की पूजा अर्चना करते है। देवियों के मन्दिरों में यात्रा, पदयात्रा, जागरण कई-कई दिन के उपवास रखते है। लेकिन अगर इसी तरह कन्या भ्रूण हत्या होती रही तो दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर कन्या पूजन कैसे होगा ? सुभाष वशिष्ठ पूर्व रेडक्रॉस सचिव ने कहा बेटी को जिसने मरवा दिया था पत्नी की कोख में … मोहल्ले में लड़कियां ढ़ूंढ रहा है वो आदमी नवरात्रे के कन्या भोज में। इस अवसर पर सारथी ट्रस्ट की और से स्नेहलता व अन्य सदस्यों ने कन्याओं का पूजन किया। इस अवसर पर मालती शर्मा, सरोज बाला, नवीन गर्ग, कुमार प्रदीप के साथ रुचि स्कूल के शिक्षक व छात्र व छात्राये मौजूद रहे।

धर्म-कर्म हरियाणा