गढी ब्राह्मणान को मिली डिस्पेंसरी की सौगात

रणबीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने अपनी घोषणा के अनुरूप गढी ब्राह्मणान में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने का वायदा निभा दिया। सोमवार सुबह गढी ब्राह्मणान के सैंकडों ग्रामीणों की मौजूदगी में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि लाइन पार क्षेत्र में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी। इसके लिए विभाग द्वारा स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने इसके साथ-साथ 1.67 करोड रूपए की लागत से नागरिक अस्पताल के सामने इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने का शिलान्यास किया और सारंग रोड पर स्थित रेलवे पार्क के बाहर 12 लाख की लागत से स्थापित सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया। पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए उन्होंने सेक्टर 12 पावर हाउस के पास पार्क में पौधारोपण भी किया।

आमजन की विकास में भागीदारी के लिए संकल्पबद्ध भाजपा सरकार: जैन शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि आज प्रदेश में पांच साल पूरी कर रही भाजपा सरकार द्वारा आमजन की विकास में भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास और ईमानदार व्यवस्था की जो नींव वर्तमान सरकार द्वारा रखी गई है, उसे विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भी जारी रखा जाएगा। सोमवार सुबह मंत्री कविता जैन एवं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने सब्जी मंडी के पीछे 2.37 करोड रूपए की लागत से तैयार होने वाले अजमीढ महाराज सामुदायिक भवन तथा सेक्टर 12 में कन्या महाविद्यालय सोनीपत के 19.65 करोड रूपए की लागत से तैयार होने वाले भवन निर्माण का भूमि पूजन किया। मंत्री कविता जैन ने कहा कि बेटियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो तथा उनपर खर्च का बोझ न पडे, इसके लिए दशकों से चली आ रही कन्या महाविद्यालय की मांग को पहले ही पूरा किया जा चुका है, जबकि अब नए कालेज भवन निर्माण का काम शुरू किया है। इसी प्रकार स्वर्णकार समुदाय द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण की मांग भी लंबे समय से किया जा रहा था, इसे भी पूरा करते हुए मीड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष अजमीढ़ महाराज के नाम से स्थापित किया जा रहा है। शहर में एक करोड रूपए की लागत से बनाए जाने वाले 16 बस क्यू शैल्टर बनाने के कार्य का भी मुरथल रोड पर नारियल तोडकर श्रीगणेश किया गया।  
गैजेट देश बिजनेस राजनीति हरियाणा