सावन के सोमवार को श्रद्धालुओं ने किया शिवपूजन

राजेंद्र कुमार, सिरसा। >सावन माह के दूसरे सोमवार को नोहरिया गेट स्थित श्री हनुमान मंदिर के शिवालय में शिव पूजन करने वाले भक्तों की अच्छी खासी चहल-पहल रही। श्रद्धालुओं ने शिव के जयकारे लगाते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। विल्वपत्र व फलों के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हुए विश्व कल्याण की ;कामना की। मंदिर में पिछले मंगलवार से ओम नम: शिवाय मंत्र के सवा करोड़ जाप का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु पूरे उत्साह व श्रद्धा के ;साथ शिरकत कर रहे हैं। प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या जुटती है और निरंतर जाप कार्यक्रम चलाकर लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर बढ़ रहे हैं। मंदिर के पुजारी अवधेश दीक्षित ने बताया कि एक सप्ताह में ही यह लक्ष्य काफी नजदीक आ गयाहै। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में कन्हैया लाल सिंगला, ;भूषण गर्ग, पवन सिंगला, राजकुमार झूंथरा, चिंतन गुप्ता, कृष्ण कुमार शर्मा, सतीश शर्मा, रामबिलास बंसल, बजरंग पारिक, विनय शर्मा, निकिता, किरण, नीलम, खुशबू, रमेश सैनी, हरीश मुंदड़ा सहित अनेक श्रद्धालु प्रतिदिन मंदिर में आकर ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सावन माह में भगवान शिव को ;समर्पित इस मंत्रजाप से चारों ओर समृद्धि व विकास की संभावनाओं को मजबूती मिलती है।
देश धर्म-कर्म राजनीति हरियाणा हेल्थ