बेटे की मौत से पर्दा उठाने को दर-दर भटक रहा है पिता

राजेंद्र कुमार, सिरसा। हरियाणा में सिरसा के गांव माधोसिंघाना के वर्ष 2017 में  विक्रमजीत उर्फ सोनू की हुई मौत के मामले में वर्ष 2018 में रानियां थाना में हत्या का अभियोग दर्ज होने के बाद अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने के चलते पीडि़त परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। अब पीडि़त परिवार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से 4 अगस्त को उनके सिरसा आगमन पर मिलने का निर्णय लिया है ताकि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाए। इकलौती संतान खो चुके महावीर सिंह खंडेलवाल ने बताया कि उनका पुत्र विक्रमजीत एक निजी कंपनी में काम करता था जिसका शव 16 मार्च 2017 को गिंदड़ा माइनर में मिला था जिसमें पानी नहीं था। मौत के पहले दिन शाम के समय फोन पर बात हुई और घर लौटने का कहा मगर वह नहीं लौटा। मामले में हत्या की आशंका होने के बाद पीडि़त परिवार का मामला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचा और  बैठक में सुनवाई के बाद रानियां थाना में 22 जनवरी 2018 को हत्या का अभियोग दर्ज हुआ। डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसलिए पीडि़त परिवार ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री हरियाणा से मिलने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री हरियाणा 4 अगस्त को सिरसा आएंगे और गुरु नानक के प्रकाशोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसी कार्यक्रम में पीडि़त परिवार मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाएगा। मुख्यमंत्री से मिलवाने के लिए पीडि़त परिवार ने भाजपा नेताओं से गुहार भी लगाई है।
क्राइम देश राजनीति हरियाणा