जहां सीवर लाइन बिछाई गई, वहां बारिश खत्म होने के बाद बनेंगी सड़क-गलियां

खन्ना कॉलोनी, दिल्ली कैम्प, नरेन्द्र नगर, गोविन्द नगर कॉलोनियों में किया गलियों का शिलान्यास< <>रणबीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत< >। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने रविवार को शहर में एक करोड़ 42 लाख रूपये से अधिक की लागत से बनने वाली विभिन्न गलियों को शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन गलियों के निर्माण के बाद यहां के हजारों स्थानीय निवासियों को लाभ होगा। रविवार सुबह मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने  नारियल तोड़कर डेढ़ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें खन्ना कॉलोनी में आर्य समाज मंदिर के सामने वाली गली, दिल्ली कैम्प, नरेन्द्र नगर में गली नम्बर 2 व 7 से निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा गोविन्द नगर की गलियों का निर्माण भी  किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद शहर में बुनियादी सुविधाओं की तरफ ध्यान दिया गया है। इनमें सडक-गलियां, सीवरेज व पेयजल व्यवस्था शामिल है। उन्होंने कहा कि शहर की उन कॉलोनियों में भी पेयजल व सीवरेज की व्यवस्था करवाई गई है, जहां अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि अमरूत योजना के तहत शहर के जिन क्षेत्रों में सीवरेज व्यवस्था को सुधारने के लिए जर्जर सीवर लाइन बिछाई गई हैं या बढ़ती आबादी के अनुरूप नई लाइन डाली गई हैं, उनमें बारिश के मद्देनजर मिट्टी बैठने की आशंका से गली-सड़क निर्माण नहीं करवाया गया है। इसे बारिश खत्म होने के तुरंत बाद करवाया जाएगा, ताकि किसी गली-सड़क के धंसने की शिकायत न आए। इस मौके पर सुरेंद्र मदान, संजय अरोड़ा, मनीष भारद्वाज, मनोज, नवीन दहिया, ओमपाल राणा, बलवंत भोरिया, अमित, प्रमोद शर्मा, सतीश गुप्ता, योगेश थाकरान, ममलेश्वर अग्रवाल, टेकराम, राजेन्द्र देशवाल, जगबीर इंदु मुंझाल, विकास शर्मा,  राजेन्द्र कुमार, रविन्द्र शर्मा, कृष्ण, जगबीर, मधु, नीरू, महेश, सुभाष, जीत कुमार, सरदार अजीत सिंह, विजय वर्मा, अशोक, विजय भास्कर आदि मौजूद रहे।
गैजेट देश राजनीति हरियाणा