ट्रिपल मर्डर की घटना में शामिल मोस्ट वान्टेड गिरफ्तार

सोनीपत। सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना पुलिस ने ट्रिपल मर्डर की घटना में शामिल मोस्ट वान्टेड एवं उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विजय पुत्र महासिंह निवासी निजामपुर माजरा जिला सोनीपत का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना टीम ने वर्ष 2017 में थाना सदर सोनीपत व गोहाना में दर्ज ट्रिपल मर्डर की घटना में शामिल उक्त आरोपी विजय पुत्र महासिंह निवासी निजामपुर माजरा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय द्वारा वर्ष 2018 में उदघोषित अपराधी घोषित किया था। आरोपी साथियों के साथ मिलकर ट्रिपल मर्डर करने की घटना में शामिल था। आरोपी जिला करनाल, जिला रोहतक व जिला फरीदाबाद में भी हत्या की घटनाओं में शामिल रहा है। आरोपी को न्यायालय में पेशकर चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। हथियार के बल पर अपहरण एवं फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार सोनीपत। थाना राई पुलिस ने हथियार के बल पर अपहरण एवं फिरौती मांगने की घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित पुत्र रामपाल निवासी खेड़ी मनाजात जिला सोनीपत का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि गत 13 फरवरी को आयुष पुत्र राकेश निवासी राजधानी इन्कलेव दिल्ली हाल ओद्यौगिक क्षेत्र राई ने थाना राई में शिकायत दी थी कि तीन अज्ञात युवकों ने हथियार के बल पर उसका अपहरण कर मेरे पिता से दस लाख रूपये फिरौती की मांग की है।  अनुसंधान टीम ने घटना में शामिल उक्त आरोपी अमित पुत्र रामपाल निवासी खेड़ी मनाजात को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर बताया कि साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपी को न्यायालय में पेशकर चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
क्राइम देश राजनीति हरियाणा