सडक़ सुरक्षा को लेकर कोई समझौता न करें : डा. सिंह

राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़े होने पर बीच में खड़े दिशासूचकों को तुरंत शिफ्ट करें रणबीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत>। जिला और शहर में सडक़ सुरक्षा को लेकर कोई समझौता न करें। यह आम आदमी की जान की सुरक्षा को लेकर अति महत्वपूर्ण विषय है और सभी विभाग इसमें तालमेल के साथ काम करें। आम लोगों को जागरूक करें और यातायात को नियंत्रित करने में मिलकर कदम उठाएं। उपायुक्त डा. अंशज सिंह लघु सचिवालय में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। डा. अंशज सिंह ने कहा कि जीटी रोड मुरथल से महाराणा अग्रसेन चौक तक के रोड को दुर्घटना फ्री बनाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सीवरेज का काम अब यहां पूरा हो चुका है और जल्द से जल्द इस काम को पूरा करें। इस दौरान जिला परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जिला में दुर्घटना संभावित 29 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इन ब्लैक स्पॉट में से 17 अकेले जीटी रोड (एनएच 44) पर हैं। उपायुक्त ने इन ब्लैक स्पॉट को लेकर एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए और वह यहां पर दुर्घटना रोकने के लिए कदम उठाएं। उपायुक्त ने जीटी रोड के अधूरे पड़े कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शहर में ट्रैफिक की भीड़भाड़ कम करने के लिए चिहिन्नत नो पार्किंग जोन पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। जिला पुलिस की मांग पर उन्होंने प्राईवेट क्रेन हायर करने के निर्देश भी दिए। जनस्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में सीवरेज की लेवलिंग भी की जाए। कोई दुर्घटना न हो इसलिए इस पर जल्द से जल्द कदम उठाया जाएं। उपायुक्त ने सडक़ किनारे सभी प्रकार की बाधाएं, ट्रैफिक लाईट इत्यादि निर्धारित मानकों के अनुसार लगाने अथवा हटाने के बारे में निर्देश दिए। मानव रहित रेलवे क्रॅासिंग को रात के समय अधिक दृश्यता वाले बनाने बारे भी उपायुक्त ने पीडब्लूडी व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने खरखौदा में दिल्ली रोड पर क्रॅासिंग पर चौक विकसित करने के लिए पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि वहां पर हादसे रोके जा सकें। उन्होंने स्कूलों में जो बच्चे बगैर लाईसेंस के स्कूटी चलाकर आते हैं उन पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने ओवरलोड स्कूल बसों को लेकर भी कार्रवाई के निदेश जारी किए।
गैजेट देश राजनीति हरियाणा