बिजली के खम्भे में आए करंट से छात्र की मौत

??
राजेंद्र कुमार, सिरसा< । हरियाणा के सिरसा शहर में आज हुई बरसात में करंट लगने की वजह से एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। मृतक की पहचान नटार गांव के प्रेम के पुत्र रोहित के तौर पर हुई है। रोहित अपने मां-बाप के इकलौती संतान थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृत छात्र के घर गांव नटार में मातम पसरा हुआ है।मृतक का आज सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। जबकि दूसरे घायल छात्र को सिरसा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मृतक छात्र रोहित के पिता प्रेम ने बताया कि रोहित सिरसा मॉडल संस्कृति स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता था। हर रोज की तरह आज अपने साथी छात्र पवन पुत्र पूरन के साथ स्कूल से घर जा रहा था कि शहर में सुरतगढिया चौक से गुजरने लगा तो वहां लगे बिजली के खम्भे में करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह वहीं ढेर हो गया, जबकि दूसरा बुरी तरह से झुलसने क कारण गंभीर तौर पर जख्मी हो गया। सूरतगढिय़ा बाजार में इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी नदीम नाम ने बताया कि चौराहे के पास अचानक बड़े वाहन के क्रॉस होने की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई। खुद को संतुलन में बनाने के लिए जैसे ही बाइक सवार युवकों ने बिजली के एक पोल का सहारा लेना चाहा तो वे करंट की चपेट में आ गए। वहां मौजूद लोगों ने एम्बलेंस के लिए कॉल की मगर न तो सरकारी और न ही& निजी संस्थाओं की एम्बलेंस वहां नहीं पहुंची। जिससे लोगों ने गुस्सा जताया और निजी वाहन से दोनों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां, चिकित्सकों ने छात्र रोहित को मृत घोषित कर दिया। रोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने फिलहाल इत्तिफाकिया मौत की कार्यवाही की है। <
क्राइम देश धर्म-कर्म हरियाणा