खरखौदा को आधुनिक शहर के रूप में बसाने पर किया विचार-विमर्श

आईएमटी खरखौदा की स्थापना पर उपायुक्त डा. अंशज ने अधिकारियों के साथ किया मंथन, औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के लिए आवासीय सुविधा की व्यवस्था जरूरी ; उपायुक्त रणबीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत। >खरखौदा को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित शहर के रूप में बसाने को लेकर उपायुक्त डा. अंशज सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को जिला परिषद के सदस्यों व संबंधित अधिकारियों के साथ गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विशेष रूप से आईएमटी खरखौदा की स्थापना को लेकर मंथन किया गया, जिसके विषय में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों की आवसीय सुविधा की व्यवस्था आवश्यक रूप से की जाए। प्रस्तावित ड्राफ्ट डेवल्पमेंट प्लान खरखौदा-2041 की स्वीकृति के उद्देश्य से जिला नगर योजनाकार विभाग ने लघु सचिवालय में बैठक बुलाई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने की। बैठक में खरखौदा को भविष्य का शहर बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने खरखौदा में औद्योगिक नगरी की स्थापना के तमाम बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में मजदूरों के लिए आवास की सुविधा बेहद जरूरी होती है। मजदूर ही औद्योगिक इकाइयों की रीढ़ होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि औद्योगिक क्षेत्रों में मजदूरों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जाकि क्षेत्र के विकसित होने के बाद मजदूरों की रिहाईश को लेकर समस्याएं पैदा न हो। उपायुक्त ने कहा कि यदि मजदूरों को आवासीय सुविधा नहीं मिलती तो कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। ऐसी स्थिति में अवैध कालोनियां विकसित होने लगती हैं, जिनमें बिजली-पानी तथा गंदे पानी की निकासी की समस्याएं विराट रूप धारण कर लेती हैं। इसलिए जरूरी है कि मजदूर वर्ग के लिए पहले ही योजनाबद्ध रूप में आवासीय सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने आईएमटी खरखौदा में ग्रीन बैल्ट को विकसित करने पर भी बल दिया। साथ ही उन्होंने बिजली की सुविधा के लिए विशेष रूप से योजनाबद्ध तरीके से जगह के आवंटन की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने ठोस कचरा प्रबंधन आदि व्यवस्थाओं को भी सुदृढ करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद की चेयरपर्सन मीना नरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य, एसडीएम श्वेता सुहाग, जिला राजस्व अधिकारी ब्रह्मप्रकाश, डीटीपी रविंद्र ढूल, आरके राणा, जिला पार्षद नंदकिशोर चौहान, पार्षद संजय कुमार, पार्षद ज्योति, पार्षद यशवंती, पार्षद अनिल कुमार, एक्सईएन भूपेंद्र सिंह, एक्सईएन राजीव गुप्ता, मनीष आदि अधिकारीगण तथा जिला परिषद के सदस्यगण मौजूद थे।
गैजेट देश राजनीति हरियाणा