कैरियर निर्माण के लिए विद्यार्थी करें लक्ष्य निर्धारित : ग्रोवर

गन्नौर।< सहायक रोजगार अधिकारी मनोज ग्रोवर ने छात्र-छात्राओं को कैरियर निर्माण के लिए लक्ष्य का निर्धारण करने के लिए प्रोत्साहित किया। कला, विज्ञान अथवा वाणिज्य संकाय और तकनीकी शिक्षा अर्जित कर रहे विद्यार्थियों के लिए रोजगार क्षेत्र खुले हुए हैं। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा व रूचि अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उपमंडल रोजगार कार्यालय गन्नौर के तत्वावधान में सोमवार को राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सहायक रोजगार अधिकारी मनोज ग्रोवर ने विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण की सही दिशा दिखाई। उन्होंने कहा कि कैरियर के लिए विकल्पों की कमी नहीं है, किंतु जरूरत है तो अपने लिए सही लक्ष्य निर्धारण करने की है। उन्होंने विद्यार्थियों को यूपीएससी तथा एचसीएस से लेकर शिक्षण, पुलिस, आर्मी, वकालत आदि क्षेत्रों में कैरियर निर्माण की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने रोजगार विभाग के माध्यम से चलाई जाने वाली सक्षम योजना आदि की भी जानकारी दी। एमिनेंट पर्सन के रूप में आमंत्रित निगरानी समिति के चेयरमैन विद्याभूषण हसीजा ने इस दौरान छात्र-छात्राओं को कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के लिए सरकार ने विशेष योजना लागू की है। पलवल में कौशल विकास के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। भाजपा सरकार हर युवा को काम देने के लिए मजबूती से प्रभावी कदम बढ़ा रही है। युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए। रोल माडल अधिकारी के रूप में आमंत्रित खंड शिक्षा अधिकारी विद्योत्मा ने विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर हर क्षेत्र में स्वर्णिम भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। सहायक सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में कैरियर निर्माण की संभावनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के वाइस-प्रिंसीपल खेम सिंह, प्राध्यापक गुलाब सिंह, समाजसेवी जे गुप्ता, प्राध्यापक हरपाल मलिक आदि मौजूद थे।
गैजेट देश धर्म-कर्म बिजनेस राजनीति हरियाणा