अनुबंध पर लगाए आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए हटाया, जताया रोष

राजेन्द्र कुमार, सिरसा। स्वास्थ्य विभाग में ब्लॉक स्तर पर पीएचसी व सीएचसी में पिछले एक साल से अनुबंध आधार पर लगे आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को बिना कारण बताए हटाने व कुछ कर्मचारियों का तबादला किए जाने के विरोध में कर्मचारियों ने शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में एकत्रित होकर रोष जताया। कर्मचारियों ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सीएचसी व पीएचसी में करीब 170 कर्मचारियों को अलग-अलग पदों पर नियुक्त किया गया था। एक साल के दौरान कर्मचारियों का कार्यकाल बढिय़ा रहा है और किसी भी कर्मचारी की कोई शिकायत नहीं है। इसके बावजूद गत दिवस ठेकेदार द्वारा करीब 40 कर्मचारियों को बिना कोई कारण बताए नौकरी से निकाल दिया गया, जबकि 60 से 70 कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया गया। कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार ने नई भर्ती के तहत पैसे ऐंठने के लिए ही उन्हें नौकरी से निकाला है। उन्होंने बताया कि गत दिवस उन्होंने एडीसी को भी इस संबंधी ज्ञापन दिया था और उन्होंने दोपहर 2 बजे तक का समय मांगा था, लेकिन अभी तक एडीसी की ओर से भी कोई जवाब नहीं मिला है। वहीं जब सीएमओ को ज्ञापन देने के लिए गए तो उन्होंने बता सुनने की बजाय उन्हें ठेकेदार के पास जाने को कहा। हटाए गए इन कर्मचारियों में ज्यादातर कर्मचारी गरीब परिवारों से है और नौकरी चले जाने से उनके परिवार के समक्ष दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ जाएंगे। कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को चेताया है कि अगर आगामी दो दिनों में उन्हें वापस नौकरी पर नहीं रखा गया और जिन कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, उन्हें वापस नहीं बुलाया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग का कामकाज बाधित होता है तो इसके लिए विभाग जिम्मेवार होगा।
गैजेट देश राजनीति हरियाणा