नए वोट बनाने के लिए शनिवार-रविवार को बूथों पर बैठेंगे बीएलओज

रण्बीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत। उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने बताया कि एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं के लिए अपना वोट बनवाने का मौका अब आ गया है। इसके लिए शनिवार व रविवार 20 व 21 जुलाई को और 27 व 28 जुलाई यानिके अगले शनिवार व रविवार को सभी बीएलओज बूथों पर बैठेंगे। डा. अंशज ने सभी नए मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह सभी अपने-अपने बूथों पर जाकर अपना वोट जरूर बनवाएं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची का विशेष द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 के तहत जिला में नये वोट बनवाने के लिए विशेष अभियान शुरू हो गया है। अभियान के दौरान 20, 21, 27 व 28 जुलाई (शनिवार व रविवार) की तिथियां विशेष रहेंगी, जिनमें बीएलओ अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे और लोगों के नई वोट बनवाने के फार्म और आपत्तियां त्रुटियां ठीक करवाने के लिए हैं फार्म जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के  लिए प्रार्थी को दो पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक पास बुक और आयु से संबंधित प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी जमा करवानी होगी। इसके साथ उन्होंने बताया कि नई वोट बनवाने के लिए विद्यार्थियों को रिहायशी प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही इस अभियान के दौरान जिला के स्कूल, कॉलेजों में जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि युवाओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि कि तैयार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 अगस्त को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में लोकसभा चुनाव की तरह ही टोल फ्री नंबर 1950 को पूर्णरूप से क्रियांवित कर दिया गया है। अगर किसी भी मतदाता को वोट से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी हो तो वह टोल फ्री नंबर 1950 पर जानकारी ले सकता है। 
गैजेट देश राजनीति हरियाणा