जीवन और स्वास्थ्य के लिये अधिक पौधें लगाने की अपील

रणबीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत।  मॉनसून में अधिक से अधिक पौधरोपण करने की ट्री-मेन देवेन्द्र सूरा की पेड़ लगाओ मुहिम में आज सोनीपत के एसडीएम विजय मलिक ने भागीदारी की। उन्होंने सोनीपत में अधिक से अधिक पौधें लगाने में अहम योगदान देने के लिये देवेंद्र सूरा की सराहना की। साथ ही इन अभियानों में अपनी अधिक भगिदारी करने की बात भी कही। गांव किलोहडद में आज सुबह एसडीएम विजय मलिक ने पौधरोपण कर पर्यावरण मित्रों के साथ 100 से अधिक पौधें पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया है। लेकिन हमनें अपने निजी फ़ायदों के लिये प्रकृति द्वारा प्रदत जल, जंगल और ज़मीन का अंधाधुंध दोहन कर ख़ुद संकट बनाया है। उन्होंने कहा  कि अगर हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझें तो कम से कम हर साल एक पौधा जरूर लगाएं और उनकी अपने बच्चों की तरह उसकी पेड़ बनने तक देखभाल और रख-रखाव करें। जिससे हरियाली ओर पर्यावरण में हमारा भारत देश यूरोप के देशों को पीछे छोडक़र पहला नंबर हासिल कर सके। अधिक पेड़ों से हमें शुद्ध आक्सीजन मिलेंगी। सांस से लेकर कई बीमारियों से भी हमें छुटकारा मिलेगा।और हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। इस अवसर पर पर्यावरण मित्र मंडली से देवेंद्र सूरा, अजीत सहरावत, विजय मलिक, महेश मलिक, जरनैल, राजबीर, सोनू भारद्वाज, सुनील देशवाल, जसवंत खत्री, जतिन, प्रदीप गहलावत, दलीप राठी, मास्टर क्चयाली राम, महेंद्र राठी, नंबरदार जगदेव राठी, राहुल, विनय, गोरू, रोहित, अनुज, भोलू, हरीश सहित सैकडों लोग मौजूद थे।
गैजेट देश धर्म-कर्म राजनीति हरियाणा हेल्थ