उपायुक्त ने किया शिवलोक परिसर में बन रहे देवघर दर्शन का निरीक्षण

>देवघर। राजकीय श्रावणी मेला, 2019 के दौरान कई नविन प्रयोग व व्यवस्थाएं  की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा देवतुल्य श्रद्धालुओं को बाबा नगरी में विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला संबंधी सभी तैयारियाँ लगभग पूर्ण कर ली गयी है। इसी कड़ी में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा शिवलोक परिसर में निर्माण किये जा रहे देवघर दर्शन का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों के वास्तुस्थिति से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लगे कारिगरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि देवघर दर्शन की भव्यता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसकी पौराणिकता इस प्रकार से हो कि यहां आने वाले श्रद्धालु परस्पर इसकी ओर आकर्षित हो सके। देवघर दर्शन कर देवतुल्य श्रद्धालुओं को एक नई अनुभूति की प्राप्त हो इस पर विशेष ध्यान हो। देवघर दर्शन के माध्यम से कांवरियों को एक हीं जगह पर देवो की नगरी देवघर के इतिहास व बाबा बैद्यनाथधाम की महिमा की प्रतिकृति का सुलभ दर्शन कर सकेंगे। ज्ञात हो कि शिवलोक परिसर में कलकत्ता से आये हुए कलाकारों द्वारा सभी प्रतिरूपों को तैयार किया जा रहा है, जिससे यहां आगन्तुक कांवरियों को देवघर से जुड़ी विभिन्न पहलुओं का दर्शन कराया जायेगा। साथ ही देवघर के वर्तमान, भूत और भविष्य की जानकारी से भी अवगत करायेगा।निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार व अन्य उपस्थित थे।
गैजेट देश धर्म-कर्म