शाखा ने छायादार पौधे लगाकर किया पौधारोपण

रणबीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत< । रोटरी क्लब आफ सोनीपत एक्सीलेंस ने सैक्टर 14 स्थित सामुदायिक केन्द्र में पौधारोपण किया। जिसमें पीपल, बरगद, नीम व पिलखन के पौधे लगाये गये। सरकार द्वारा चलाये गये पौधारोपण कार्यक्रम को बल देते हुए रोटरी क्लब आफ सोनीपत एक्सीलेंस, भारत विकास परिषद् गोविन्द शाखा व सेफ़ इंडिया फाऊंडेशन ने सयुंक्त रुप से पौधारोपण करते हुए छायादार पौधे लगाये। भारत विकास परिषद् के जिलाध्यक्ष वाईके त्यागी ने बताया कि तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधें लगाने चाहिये। पौधे हमे वायु, पानी, छाया, फल देते हैं। भारत विकास परिषद् गोविन्द शाखा के अध्यक्ष संजय सिगंला ने बताया कि सभी संस्थाओं को बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। इस अवसर पर रोटरी क्लब आफ सोनीपत एक्सीलेंस के सचिव राजेश गर्ग, उपप्रधान सुरेन्द मदान, वाईके त्यागी, संजय सिगंला, सुरेश व सरोज आदि उपस्थित थे।
देश राजनीति हरियाणा